(अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर)
क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश में टीकाकरण कक्ष का लोकार्पण।
ऋषिकेश:- क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश में 7.39 लाख रुपए की लागत से निर्मित टीकाकरण कक्ष का रिबन काटकर लोकार्पण किया। इस मौके पर डॉ अग्रवाल ने सचिव स्वास्थ्य डॉ आर राजेश कुमार से फोन पर वार्ता की और 05 इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर तथा स्त्री रोग विशेषज्ञ शेष 02 पदों को भरने के लिए निर्देशित किया। इसके अलावा उप जिला चिकित्सालय में सुधारात्मक कार्रवाई के लिए भी कहा।
शनिवार को डॉ अग्रवाल ने कक्ष का लोकार्पण कर कहा कि ऋषिकेश के अलावा रानी पोखरी, नरेंद्र नगर, पाव की देवी, पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर, लक्ष्मण झूला, राम झूला, तपोवन आदि अन्य क्षेत्रों से मरीज उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचते हैं। कहा कि प्रतिवर्ष आने वाले श्रद्धालु, तीर्थ यात्री तथा पर्यटक के साथ स्थानीय लोग स्वास्थ्य संबंधी समस्या पर उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचते हैं। ऐसे में इस अस्पताल की उपयोगिता और भी बढ़ जाती है।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि प्रतिमाह इस अस्पताल में नवजात शिशुओं का जन्म होता है, कहा कि यह टीकाकरण कक्ष नवजात शिशुओ को लगने वाले विभिन्न टीके के लिए उपलब्ध रहेगा। उन्होंने बताया कि नवजात शिशुओं को जन्म से लेकर लगने वाले टीके निशुल्क लगाए जाएंगे।
इस अवसर पर एसडीएम योगेश मेहरा, सीएमओ मनोज कुमार शर्मा, सीएमएस यूएस खरोला, डॉ अमित रौतेला, डॉ आनंद सिंह राणा, रोहित उपाध्याय, मंडल महामंत्री नितिन सक्सेना, विनोद कोठारी,कपिल गुप्ता, कविता शाह, सुमित पंवार, विवेक शर्मा, राहुल दिवाकर, पवन गोयल, उदित जिंदल, राजू नरसिम्हा, निवेदिता सरकार, सुधा असवाल, रीता गुप्ता, गुड्डी कालूडा, आशु ढंग, राजेंद्र बिजलवान, ज्योति पांडेय, सौरभ गर्ग,राघव गेरा, बृजमोहन मनोडी, पवन गोयल, ओम प्रकाश शर्मा, राधे जाटव, अविनाश भरद्वाज, विनायक कुमार आदि उपस्थित रहे।