देवतपुरचौड़ा में हृदय विदारक घटना, मलबे में दबकर मासूम की गई जान। WWW.JANSWAR.COM

(अरुणाभ रतूड़ी जनश्वर)

पहाड़ से गिरे बोल्डर ने ली 12 वर्षीय बच्चे की जान, दिल्ली से आया था रिश्तेदार।

पिथौरागढ़:- पिथौरागढ़ जिले के ग्राम सभा देवतपुरचौड़ा में कल रात घटी हृदय विदारक घटना ने सभी को गहरे शोक में डुबो दिया। देर रात 12:30 बजे पहाड़ी से आया एक विशाल बोल्डर सीधे रघुवीर प्रसाद एवं नरेश कुमार पुत्र स्व. शिवराम के घर में जा घुसा। इस दर्दनाक हादसे में दिल्ली से आए उनके 12 वर्षीय रिश्तेदार मासूम बच्चे की मौके पर ही मृत्यु हो गई। 

यह दुर्घटना इतनी भयावह थी कि जिस स्थान पर बोल्डर गिरा, वहाँ किसी का विश्वास करना भी कठिन है। घर में सो रहे अन्य तीन बच्चे और महिलाएँ भी इस हादसे में घायल हुए हैं, जिनका उपचार चल रहा है।

पूरा गांव इस अपूरणीय क्षति से शोकाकुल है। मासूम आत्मा को हमारी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि  और ईश्वर से प्रार्थना है कि शोकसंतप्त परिवार को यह असहनीय पीड़ा सहने की शक्ति प्रदान करें।