एक कदम नशे के विरुद्ध – अब बोलेगा भारत। WWW.JANSWAR.COM

अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर 

एक कदम नशे के विरुद्ध – अब बोलेगा भारत।

पिथौरागढ़ पुलिस:- गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मानस हेल्पलाइन न. 1933 और मानस पोर्टल की शुरुआत की गई है, जहाँ आप अपने क्षेत्र में हो रही मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध बिक्री, या भांग की खेती की सूचना गुप्त रूप से दे सकते हैं।

आपकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और शिकायत पर तत्काल कार्यवाही होगी।

अपील: नशे को जड़ से खत्म करने में सहयोग करें – अधिक से अधिक सूचना साझा करें।

मानस हेल्पलाइन नं: 1933
मानस पोर्टल: https://ncbmanas.gov.in