डोर- टू- डोर कूड़ा उठान से केदारनाथ धाम में दुरुस्त हुई स्वच्छता व्यवस्था। WWW.JANSWAR.COM

(अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर)

  • यात्रा मार्ग से लेकर केदारपुरी तक होटल एवं प्रतिष्ठानों से डोर- टू- डोर उठाया जा रहा कूड़ा।
  • श्री केदारनाथ धाम यात्रा में स्वच्छता व्यवस्था दुरुस्त रखने में कारगर साबित हो रहा प्रशासन का प्लान।
  • कूड़ा एकत्रित करने के साथ ही निस्तारण के लिए भी भेजा जा रहा।

रुद्रप्रयाग:- श्री केदारनाथ धाम यात्रा स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित बनाने के लिए शासन- प्रशासन की ओर से लगातार नए प्रयास किए जा रहे हैं। खासतौर पर प्राथमिक सुविधाओं के साथ ही यात्रा मार्ग एवं केदारपुरी में स्वच्छता दुरुस्त रखने को विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। एक नई पहल करते हुए प्रशासन ने डोर- टू- डोर कूड़ा एकत्रित करने की व्यवस्था धाम एवं यात्रा मार्ग पर लागू की है। सूखा और गीला कूड़ा एकत्रित करने के बाद इसका निस्तारण किया जा रहा है।

मुख्य विकास अधिकारी डॉ जीएस खाती ने कहा कि देश विदेश से बाबा के धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का अनुभव सुखद एवं यादगार रहे इसके लिए शासन- प्रशासन के स्तर से कुछ न कुछ नया करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रतिदिन यात्रा मार्ग से लेकर केदारपुरी तक हजारों श्रद्धालुओं की आवाजाही होती है, ऐसे में स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित करना अपने आप में एक चुनौती होती है। सड़क मार्ग हो या पैदल यात्रा मार्ग दोनों जगहों के लिए सेक्टर बांटे गए हैं, जिससे एक व्यवस्थित तरीके से स्वच्छता सुनिश्चित करने के साथ ही जिम्मेदारी भी तय की जा सके। केदारपुरी में सुलभ इंटरनेशनल एवं नगर पंचायत केदारनाथ के पर्यावरण मित्र एक दिन में दो बार होटल एवं प्रतिष्ठानों में जाकर कूड़ा एकत्रित कर निस्तारित कर रहे हैं। यात्रा मार्ग पर संचालित दुकानों से भी कूड़ा एकत्रित किया जा रहा है।

सोनप्रयाग कॉम्पेक्टर में तीन कुंतल कूड़ा प्रतिदिन हो रहा निस्तारित:;- सुलभ इंटरनेशनल के क्षेत्रीय प्रबंधक धनंजय पाठक ने बताया कि प्रशासन एवं नगर पंचायत केदारनाथ के सहयोग से केदारपुरी एवं यात्रा मार्ग का कूड़ा एकत्रित कर करने के बाद जैविक एवं अजैविक कूड़ा अलग किया जाता है। जैविक कूड़ा धाम में ही निस्तारित करने के बाद प्लास्टिक कचड़ा अलग बैग में निस्तारण हेतु सोनप्रयाग भेजा जाता है। सोनप्रयाग स्थित कॉम्पेक्टर में प्रतिदिन करीब तीन कुंतल कूड़ा निस्तारित किया जा रहा है। कूड़ा कॉम्पेक्ट होने के बाद खरीददारों को बेच दिया जाता है। पिछले वर्ष करीब 19 टन कूड़ा निस्तारित किया गया था।

हर किलोमीटर पर 10 पर्यावरण मित्र तैनात:- केदारनाथ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी नीरज कुमार कुकरेती ने बताया कि मंदिर परिसर, हेलीपैड, आस्था पथ, मंदिर मार्ग सहित भैरवनाथ मार्ग पर 55 पर्यावरण मित्र तैनात किए गए हैं। उधर सुलभ इंटरनेशनल की ओर से करीब 550 पर्यावरण मित्रों की तैनाती की गई है। पैदल यात्रा मार्ग पर स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए हर 100 मीटर पर एक पर्यावरण मित्र की तैनाती पैदल यात्रा मार्ग पर की जा रही है, औसतन 10 पर्यावरण मित्र हर किलोमीटर पर तैनात हैं।