जिलाधिकारी ने ली जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक। WWW.JANSWAR.COM

(अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर)

जिलाधिकारी ने ली जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक।

रुद्रप्रयाग:- जिलाधिकारी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में मंगलवार को एनआईसी सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ब्लैक स्पाॅट के शेष कार्यों को तत्काल पूर्ण करना सुनिश्चित करें। साथ ही दुर्घटना संभावित स्थलों पर स्पीड ब्रेकर से संबंधित साईन बोर्डों को स्थापित करें ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने बताया है कि माह जनवरी से फरवरी तक जनपद में 09 सड़क दुर्घटनाएं हुई। जबकि मार्च से मई तक किसी प्रकार की कोई सड़क दुर्घटनाएं प्रकाश में नहीं आई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि सड़क दुर्घटना में पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल अनुमन्य मुआवजा की धनराशि उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को रोड सेफ्टी से संबंधित धरातलीय निरीक्षण करने के उपरांत सभी कार्यों को तत्काल प्रभाव से ठीक करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके अलावा जिलाधिकारी ने सड़क निर्माणदायी संस्थाओं सहित यात्रा से जुड़े सभी विभागीय अधिकारियों को यात्रा मार्ग का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि संबंधित अधिकारी अपने क्षेत्रांतर्गत पैरापिट व क्रैश बैरियर से संबंधित निरीक्षण आख्या भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष चंद्र घिल्डियाल, जखोली भगत सिंह फोनिया, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राम प्रकाश, अधिशासी अभियंता लोनिवि इंद्रजीत बोस आदि सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।