(अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर)
क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन में प्रतिभाग किया।
ऋषिकेश:- क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर वैश्य समाज की ओर से मंत्री के रूप में सराहनीय कार्य करने पर डॉ अग्रवाल की प्रशंसा कर सम्मानित किया गया।
देहरादून में उत्तर भारत राज्य प्रबंधन बैठक आयोजित कार्यक्रम में डॉ अग्रवाल के वित्त, शहरी विकास व आवास, संसदीय कार्य मंत्री के रूप में किए गए कार्यों का स्मरण किया गया।
सम्मेलन में डॉ अग्रवाल के वित्त मंत्री के रूप में व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना की राशि को बढ़ाने, बिल लाओ, इनाम पाओ जैसी बहुमूल्य योजना सहित अनेक महत्वपूर्ण निर्णय साथ ही शहरी विकास मंत्री के रूप में स्वच्छता रैंकिंग में छह स्थान प्राप्त करने, चार धाम यात्रा दौरान निकायों में तीन चरणों में स्वच्छता अभियान चलाने सहित अन्य कई जनहित के निर्णयो के लिए सराहना की गई।
इस अवसर पर अग्रवाल समाज के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, यूपी के मंत्री कपिल अग्रवाल, पूर्व मंत्री यूपी रविकांत गर्ग, दिनेश गुप्ता, विपिन राम अग्रवाल, मिथिलेश अग्रवाल, गोपाल दास खंडेलवाल, प्रदेश अध्यक्ष राम गोपाल गोयल, प्रदेश सचिव दीपक सिंघल, अनिल गोयल, डॉ अजय गुप्ता, सिद्दार्थ उमेश अग्रवाल, लच्छू गुप्ता, विशाल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।