मुख्यमंत्री कुम्हारी कला के लिए विद्युत चालित चाक वितरित किये#देहरादून नगर निगम के मनोनीत सभासदों ने मुख्यमंत्री से भेंट कर जताया आभार।#पौड़ी गढवाल नयारघाटी से 8 सदस्यी दल पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण हेतु हिमाचल प्रदेश को रवाना हुए।#उत्तराखण्ड में आज कोरोना कुल 392 नये केस पढिए Janswar.Com में

लेख-अरुणाभ रतूड़ी

मुख्यमंत्री ने कुम्हारी कला के लिए विद्युत चालित चाक वितरित किये

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मोथरावाला रोड, स्थित माटी कला बोर्ड कार्यालय में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत कुम्हारी कला के लिए विद्युत चालित चाक वितरित किये। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि माटी कला के लिए प्रदेश में एक प्रशिक्षण केन्द्र खोला जायेगा। माटी कला बोर्ड को मिट्टी गूंथने वाली 200 मशीने दी जायेंगी। उन्होंने कहा कि मिट्टी के कार्यों से जुड़े शिल्पकारों का एक डाटा बेस बनना चाहिए। ऐसे स्थान चिन्हित किये जाय जहां पर इस शिल्प पर आधारित कार्य अधिक हो रहे हैं एवं मिट्टी के उपकरण बनाने के लिए उपयुक्त मिट्टी वाले स्थानों को चिन्हित करना जरूरी है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि तकनीक के साथ इस शिल्प को कैसे और उभारा जा सकता है, इस दिशा में प्रयासों की जरूरत है। युवा पीढ़ी आधुनिक तकनीक के कार्यों के महत्व को जानती है। हमें अपनी विशेषज्ञता वाले कार्यों से अपनी पहचान को बढ़ाना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्लास्टिक प्रतिबंधित होने से मिट्टी के उपकरणों की डिमांड बढ़ी है। त्योहारों का सीजन और उसके बाद हरिद्वार कुंभ में मिट्टी के उपकरणों की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ेगी। बाजार की मांग के हिसाब से पूर्ति की व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों में भी मिट्टी के उपकरणों एवं गमलों के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा।
विधायक श्री विनोद चमोली ने कहा कि माटी के कार्य से जुड़े लोगों के जीवन स्तर में सुधार की दिशा में सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इन कार्यों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न मेलों में माटी कला बोर्ड के स्टॉल लगने चाहिए। जिससे इस कार्य से जुड़े लोगों को अपने उत्पादों को बेचने में मदद मिलेगी।
माटी कला बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री शोभाराम प्रजापति ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जो भी जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, सभी योजनाओं में गरीबों के हितों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने मिट्टी के कार्य से जुड़े लोगों की प्रमुख समस्याओं के बारे में जानकारी दी।

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री श्री अरविन्द पाण्डेय, मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, भाजपा के महानगर अध्यक्ष श्री सीताराम भट्ट, उद्योग निदेशक श्री सुधीर नौटियाल आदि उपस्थित थे।

————————————————————–देहरादून नगर निगम के मनोनीत सभासदों ने मुख्यमंत्री से भेंट कर जताया आभार।
मुख्यमंत्री ने दी मनोनीत सभासदों को बधाई।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से रविवार सांय मुख्यमंत्री आवास में मेयर देहरादून श्री सुनील उनियाल गामा के नेतृत्व में आये नगर निगम देहरादून के मनोनीत सभासदों ने भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने सभी को बधाई देते हुए जन समस्याओं के समाधान तथा आम जनता के हित में आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की अपेक्षा की।
इस अवसर पर मनोनीत सभासदों में श्री प्रशान्त खरोला, श्री विजेन्द्र रावत, श्रीमती सुनिता थापा, श्रीमती मंजू कौशिक, श्री भूपेन्द्र ढौडियाल, श्री विमलेश ठाकूर, श्री विनय रावत, श्रीमती सरला थापा, श्री अनिल रस्तोगी, श्री सतीश कपूर, श्री स्वर्ण सिंह चैहान, श्री राजकुमार कक्कड़, श्री राकेश जुयाल, श्री संजय खंण्डूरी, श्री योगेन्द्र नेगी, श्री मनमोहन चमोली, श्री सुन्दर सिंह कोठाल, श्री राजेश शंकर, श्री विपिन राणा, श्री संजय सिंघल उपस्थित थे।


पौड़ी गढवाल नयारघाटी से 8 सदस्यी दल पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण हेतु हिमाचल प्रदेश को रवाना किया।

जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल की अभिनव पहल के क्रम में तथा उनके दिशा निर्देशन पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी/साहसिक खेल अधिकारी खुशाल सिंह नेगी एवं स्थानीय गणमान्य मदन सिह रावत व अन्य ने आज पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण हेतु नयार घाटी के स्थानीय युवाओं के 8 सदस्यी दल को बिलखेत से हरी झण्डी दिखाकर, हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना किया। दल ने रवानगी से पूर्व बिलखेत में भुवनेश्वर मंदिर में विधिवत् पूजा अर्चना की। सभी युवाओं ने जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल के इस कार्य को सराहनीय पहल बताते हुए, उन्होने जिलाधिकारी एवं साहसिक खेल अधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
जनपद के नयार घाटी में नवम्बर माह को आयोजित होने वाले मेगा एडवेंचर इवेंट की तैयारी को लेकर नयार घाटी क्षेत्र के युवाओं ने फेस्टिवल में पैराग्लाईडिग की उड़ान भरने हेतु हिमाचल प्रदेश में प्रशिक्षण के लिए रवाना हुए। जिसमें दो बालिका तथा 6 लड़के शामिल है। साहसिक खेल अधिकारी श्री नेगी ने कहा कि ये सभी स्थानीय प्रशिक्षु हिमाचल प्रदेश के जनपद कांगड़ा के बीर गांव में पीजी गुरूकुल पैराग्लाइडिंग इस्टिट्यूट के मुख्य प्रशिक्षक गुरप्रीत डींडशाह व अन्य प्रशिक्षक के दिशा निर्देशन पर 11 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। जिसमें पी 1, पी 2 तथा पी 3 पैराग्लाइडिंग आदि की कोर्स करेंगे। सभी लोग प्रशिक्षत होकर आयोजित होने वाले फेस्टिवल में अपनी प्रतिभा को निखारेगें। जिससे क्षेत्र में साहसिक खेल के प्रति लोगों की प्रति स्पर्धा बढ़ेंगे तथा स्थानीय स्तर पर साहसिक खेल के क्षेेत्र में स्वरोजगार को बढ़ावा मिल सकेगा।
दल में सरिता, सपना रावत, अखिलेश नेगी, अमनदीप शाह, अमित कुमार,ऋषभ नैथानी, दीपांशु व अरविन्द शामिल थे। जबकि रवानगी अवसर पर अनिरूद्र सिह रावत, गजेन्द्र रावत, जानकी प्रसाद नैथानी, पूरण सिह बिष्ट, सुनील नैथानी आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *