शुक्रवार को राजभवन नें राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने कैबिनेट और राज्य मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में राज्यपाल ने श्री सतपाल महाराज, श्री हरकसिंह रावत, श्री यशपाल आर्य, श्री सुबोध उनियाल, श्री अरविन्द पाण्डेय, श्री बंशीधर भगत, श्री गणेश जोशी और श्री बिशनसिंह चुफाल को कैबिनेट मंत्री और श्री रेखा आर्य, श्री धनसिंह रावत और स्वामी यतीश्वरानन्द को राज्यमंत्री की पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री तीरथसिंह रावत ने सभी कैबिनेट व राज्य मंत्रियों को बधाई देते हुए कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि मंत्रीमंडल के सभी सहयोगी आपसी समन्वय के साथ प्रदेश के विकास में प्रतिबद्धता के साथ काम करेंगे और एक नये उत्तराखण्ड का निर्माण करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर बनाये रखने के लिए आपका सहयोग मिलेगा। इसका मुझे पूरा विश्वास है ।प्रदेश के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है। सकारात्मक ऊर्जा के साथ समन्वय और सहयोग से हम सभी प्रदेश के विकास के नए प्रतिमान स्थापित करेंगे।