द्वारा-अरुणाभ रतूड़ी
ग्रीष्मकॉलीन राजधानी में कार्मिक आवास निर्माण के लिए4.59करोड़ की मंजूरी।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में कर्मचारी-अधिकारियों के आवासीय व्यवस्थाओं को विकसित करने के लिए 4.59 करोड़ की स्वीकृति दे दी है। इसके लिए ब्रिडकुल को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है। पहले साल में स्वीकृत राशि के सापेक्ष करीब 40 फीसदी यानि 1.83 करोड़ की राशि जारी करने पर सहमति दे दी है।
गैरसैंण विकास परिषद के लिए 1.50 करोड़ जारीः मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आवास विभाग के तहत गैरसैंण विकास परिषद के तहत विभिन्न विकास कार्यों के निर्माण के लिए 3 करोड़ के प्राविधान के सापेक्ष 1.50 करोड़ अवमुक्त करने की मंजूरी दे दी है।
मुनि की रेती स्कूल का नाम परिवर्तनः मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने टिहरी गढ़वाल जिले के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक स्कूल मुनि की रेती का नाम परिवर्तित कर स्वामी शिवानंद मेमोरियल राजकीय प्राथमिक स्कूल करने की सहमति दी है।
एडुसैट प्रोजेक्ट के लिए 6 पदों के सृजन पर सहमतिः मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बतौर वित्त मंत्री एडुसैट परियोजना के लिए 10 पदों के प्रस्ताव में से 6 पदों के सृजन करने पर सहमति दे दी है।
धरासू थाने में आवासीय भवनों के निर्माण पर सहमतिः मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तरकाशी में पुलिस थाना धरासू में टाइप दो के 4 और टाईप तीन के दो आवासीय भवनों के निर्माण पर सहमति दे दी है।
इंडिया रिजर्व वाहिनी का प्रशासकीय भवन बनेगाः मुख्यमंत्री ने इंडिया रिजर्व वाहिनी द्वतीय के प्रशासनिक भवन के निर्माण कार्य के लिए स्वीकृत धनराशि में से अवशेष धनराशि 2.73 करोड़ जारी करने की मंजूरी दे दी है।
जिला योजना में स्वीकृतिः जिला योजना के लिए प्राविधानित धनराशि 665.50 करोड़ के सापेक्ष 550 करोड़ जारी की जा चुकी है। मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग के प्रस्ताव पर 50 करोड़ की धनराशि जिलाधिकारियों के निवर्तन पर रखे जाने पर सहमति दी है।
स्वतंत्रता सेनानी की पौत्री को विवाह के लिए मिलेगा अनुदानः स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की पौत्री-नातिन को विवाह के लिए अनुदान दिए जाने पर मुख्यमंत्री ने सहमति दी है। रुद्रप्रयाग, पौड़ी और यूएसनगर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पौत्री-नातिन के विवाह के लिए प्रत्येक को 50 हजार रुपए (कुल 1.50 लाख रुपए) निर्गत की जाएगी।
आर्या और गैरोला को राष्ट्रपति सुधार सेवा पदकः गणतंत्र दिवस के सुअवसर पर कारागार कर्मियों को दिए जाने वाले राष्ट्रपति सुधार सेवा पदक के लिए मुख्यमंत्री ने कारागार अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार आर्या और चीफ फार्मासिस्ट कारागार हरिद्वार राकेश चंद्र गैरोला को नामांकित किए जाने पर सहमति दी है।
देहरादून नगर निगम वार्ड 99 व 68 में पाइप लाइन बिछेगीः मुख्यमंत्री ने डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत सीएम घोषणा के क्रम में देहरादून नगर निगम के वार्ड संख्या 99 व 68 के विभिन्न मोहल्लों में पाईप लाइन बिछाने का कार्य करने के लिए वित्त विभाग के प्रस्ताव के अनुसार 1.98 करोड़ की स्वीकृति के सापेक्ष 1 करोड़ की राशि जारी करने पर सहमति दी है।
घनसाली नगर पंचायत का भवन बनेगाः मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार घनसाली नगर पंचायत भवन के निर्माण के लिए 1.19 करोड़ की स्वीकृति दी है।
नगर पंचायत लोहाघाट में शिव मंदिर पार्क का निर्माण होगाः मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नगर पंचायत लोहाघाट के तहत शिव मंदिर पार्क के निर्माण के लिए 44.60 लाख की स्वीकृति के सापेक्ष 40 फीसदी राशि यानि 17.84 लाख की राशि अवमुक्त करने पर सहमति दी है।
चार नगर पंचायतों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना की स्वीकृतिः मुख्यमंत्री ने नगर पंचायत द्वाराहाट में परियोजना के लिए 84.12 लाख की प्रशासकीय व वित्तीय सवीकृति के साथ ही केंद्रांश की पहली किश्त 16.23 लाख अवमुक्त करने के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने वित्त मंत्री के रूप में स्वीकृत दे दी है। लंबगांव नगर पंचायत की परियोजना के लिए 92.46 लाख की वित्तीय व प्रशासकीय स्वीकृति के साथ केंद्रांश की पहली किश्त 16.18 लाख जारी करने की सहमति दी है। नंदप्रयाग नगर पंचायत के लिए 94.14 लाख की स्वीकृति के साथ 16.47 लाख की राशि जारी करने पर सहमति दी है। नगर पंचायत गजा में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना के लिए 85.31 लाख की स्वीकृति के साथ केंद्रांश की पहली किश्त 14.92 लाख की राशि जारी करने का अनुमोदन किया गया है।
श्री बद्रीधाम में जियोटैगिंगः मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पर्यटन विभाग के प्रस्ताव पर श्री बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान को जियोटैगिंग व टापोग्राफिकल सर्वेक्षण कार्य के लिए 24.46 लाख की स्वीकृति दी है। साथ ही इतनी ही राशि जारी करने पर मुख्यमंत्री ने सहमति दे दी है।
——————————————————————
एम्स ऋषिकेश में आर्मी बैंड का शानदार प्रदर्शन।
सेना दिवस के उपलक्ष्य में आर्टी ब्रिगेड रायवाला के तत्वावधान में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में आर्मी बैंड का शानदार प्रदर्शन किया गया। एम्स परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पाईप बैंड पर विभिन्न देशभक्ति गीतों की धुनों की प्रस्तुति से सेना के जवानों ने मौजूद लोगों में जोश और उत्साह भर दिया।
भारतीय सेना के शौर्य व गौरव के रूप में हरवर्ष 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है। दिवस के उपलक्ष्य में रायवाला छावनी के स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर आकाश बजाज की देखरेख में ’6 माउन्टेन आर्टी ब्रिगेड’ की पाईप बैंड टीम ने बुधवार को ऋषिकेश एम्स परिसर में विभिन्न देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। बैंड मास्टर जेसीओ के नेतृत्व में 12 सदस्यीय बैंड टीम ने बैंड डिस्प्ले का प्रदर्शन करते हुए ’सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा हमारा….’ आदि देशभक्ति गीतों के माध्यम से लोगों में जोश भर दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने सेना के बैंड की श्रंखलाबद्ध शानदार प्रस्तुतियों की सराहना की।
इस अवसर पर एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत जी ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं और अस्पताल में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों में देशभक्ति की भावना जागृत करना है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से वीर शहीदों का सम्मान, सेना के अनुशासन, एकता और शौर्य का प्रदर्शन होता है। निदेशक एम्स पद्मश्री प्रो. रवि कांत जी ने कार्यक्रम के दौरान मौजूद सेना के अधिकारियों व बैंड टीम द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की सराहना की। साथ ही एम्स निदेशक इस मौके पर देश रक्षा व आवाम की सुरक्षा में सीमाओं पर तैनात भारतीय सेना के बहुमूल्य योगदान पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में मौजूद लेफ्टिनेंट कर्नल विजय कुमार ने बताया कि इसी दिवस पर लेफ्टिनेंट जनरल के.एम. करियप्पा ने भारतीय सेना के पहले ’कमाण्डर इन चीफ’ का कार्यभार संभाला था। तभी से इस दिन को सेना दिवस के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम के दौरान मेजर चंद्रप्रकाश, सूबेदार भादर सिंह, डीन एकेडमिक प्रोफेसर मनोज गुप्ता, मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रो. लतिका मोहन, डीन हॉस्पिटल अफेयर्स प्रो. यूबी मिश्रा, वित्तीय सलाहकार कमांडेंट पीके मिश्रा, प्रो. संजीव कुमार मित्तल, रजिस्ट्रार राजीव चौधरी, जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल सहित संस्थान के फैकल्टी मेंबर्स मौजूद थे।
उत्तराखंड वन संसाधन प्रबंधन परियोजना प्रोजेक्ट की जिला परामर्शदात्री समीति की बैठक संपन्न।
पौड़ी(गढवाल) विकास भवन सभागार में आज जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में उत्तराखंड वन संसाधन प्रबंधन परियोजना प्रोजेक्ट की जिला परामर्शदात्री समीति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, परियोजना सलाहकार जायका राजेंद्र बिष्ट सहित अन्य अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। जायका प्रोजेक्ट के सलाहकार ने जिलाधिकारी ने सम्मुख जनपद के चिन्हित 229 वन पंचायतों की रिपोर्ट दी। जिस पर 362 स्वयं सहायता समूह कार्य कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने उद्यान विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि जायका प्रोजेक्ट को फलदार पौध जैसे अखरोट, सेब, कीवी सहित अन्य उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
उत्तराखंड वन संसाधन प्रबंधन परियोजना की जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक में जायका के सलाहकार ने कहा कि जायका परियोजना में स्वयं सहायता समूहों द्वारा क्षेत्र में बेहतर कार्य किये जा रहे हैं, लेकिन ऋण प्राप्त न होने के कारण समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने लीड बैंक अधिकारी को निर्देशित किया कि जल्द ही ऋण संबंधी समस्या का समाधान करना सुनिश्चित करें। साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि वन विभाग, उद्यान विभाग के साथ मिलकर कार्य करें तो ओर बेहतर परिणाम मिलेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जायका परियोजना में मधुग्राम, मत्स्य व बागवानी को भी शामिल किया जाए। कहा कि मधुग्राम में मधु बाॅक्स पर राज्य सरकार 80 प्रतिशत अनुदान दे रही है जिससे तहत कार्य कर रहे लोंगों की आय में वृद्धि हो रही है। जिससे वह स्वरोजगार अपनाकर अपनी आर्थिकी मजबूत कर सके। जायका प्रोजेक्ट के सलाहकार राजेंद्र बिष्ट ने बताया कि प्रोजेक्ट के तहत जनपद के वन क्षेत्र में पौध रोपण, वन पंचायतों में सुरक्षा दिवारें, वाटर टैंक भी बनाये जा रहे हैं।
इस अवसर पर डीएफओ पौड़ी सोहन लाल, डीएफओ लैंसडाउन अमरेश चंद्र सिंह, रामनगर के उमेश चंद्र तिवारी, पीडी संजीव कुमार राॅय, मुख्य उद्यान अधिकारी डा. नरेंद्र कुमार, लीड़ बैंक अधिकारी अनिल कटारिया सहित राजेंद्र कौश्यारी, शैलेश रावत, विमल पांडे अन्य उपस्थित थे।