पूर्व मंत्री राजेन्द्रसिंह भण्डारी व उनकी पत्नी कोविड इलाज के लिए एम्स में भर्ती।
ऋषिकेश: एम्स ऋषिकेश के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी और उनकी पत्नी चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी को कोविड इलाज के लिए बीते दिवस सोमवार को एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया था। गौरतलब है कि बीती 4 दिसंबर को चमोली जिला अस्पताल में हुई उनकी जांच में दोनों लोगों की कोविड रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी। उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते हुए मंगलवार को संस्थान के डीन हॉस्पिटल अफेयर्स प्रोफेसर यूबी मिश्रा ने बताया कि दोनों का स्वास्थ्य स्थिर है और वह रूम एयर पर सामान्य स्थिति में हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व मंत्री को 2-3 दिनों से भूख नहीं लगने की शिकायत रही है। बेहतर इलाज के लिए दोनों का एम्स में कोविड सैंपल लिया गया है, जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है। उन्होंने बताया कि दोंनों लोगों की कुछ जांच रिपोर्टें आ चुकी हैं, यह सभी रिपोर्टें सामान्य हैं।
पौड़ी गढवाल में कोविड के कुल 368 सक्रिय केस।
पौड़ी(गढवाल) मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में स्थापित वार रूम से प्राप्त आज 08दिसम्बर 01ः00 बजे की रिर्पोट के अनुसार जनपद में आरटीपीसीआर, रेपिड एन्टीजन व ट्रूनेट रूप से 01 लाख 05 हजार 25 सैम्पल जांच हेतु भेजे गये, जिनमंे से 97 हजार 740 नेगेटिव, 03 हजार 72 लम्बित, 1 हजार 952 अस्वीकृत तथा 4 हजार 213 कोरोना संक्रमित रोगी पाये गये। कोरोना संक्रमित 4 हजार 213 में से 3 हजार 804 स्वस्थ हो चुके है, जबकि 41 की मृत्यु हुई तथा 368 एक्टिव केस हैं। वर्तमान समय में 81 रोगी आइसोलेशन में भर्ती हंै, जिनमंे 26 बेस हाॅस्पिटल श्रीकोट तथा 55 बेस हाॅस्पिटल कोटद्वार में है। कोविड केयर सेंटर के अन्तर्गत 13 लोग हैं, जिनमंे 04 नर्सिंग काॅलेज डोबश्रीकोट, 06 सीसीसी कोड़िया कैम्प मंे तथा 03 गीता भवन स्वर्गाश्रम ट्रस्ट में है।