अरुणाभ रतूड़ी जनश्वर)
“चुनाव संबंधी स्क्रुटनी प्रकिया की बैठक हुई संपन्न”
टिहरी:- रविवार, दिनांक 06 जुलाई, 2025 को त्रिस्तरीय सामान्य पंचायत निर्वाचन-2025 के तहत मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल की अध्यक्षता में स्क्रूटनी प्रक्रिया को सम्पन्न किए जाने सम्बन्धी बैठक वर्चुअल माध्यम से आहूत की गयी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल ने कहा कि स्क्रूटनी से सम्बन्धित निर्णय पूर्ण रूप से आरओ व एआरओ के हाथों में है, इसलिए सभी अपनी जिम्मेदारियों को निष्ठापूर्वक निर्वहन करे तथा आपतियां प्राप्त होने पर उन्हें उचित समय देकर उनका निस्तारण नियमानुसार करेंगे।
जिला विकास अधिकारी द्वारा स्क्रूटनी प्रक्रिया सम्पन्न कराए जाने हेतु पीपीटी के माध्यम से प्रदर्शित किया तथा आवश्यक दिशा निर्देशों से सभी को अवगत कराया।
उक्त बैठक में परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. पुष्पेंद्र चौहान, जिला पंचायतराज अधिकारी एम एम खान एवं सहायक निर्वाचक अधिकारी विजय तिवारी सहित सभी विकास खण्डों से आरओ, एआरओ तथा निर्वाचन व्यवस्थाओं में लगे सभी अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुडे रहे।