पौड़ी गढवाल के बडोली गांव के पास सरकारी राशन का एक ट्रक सड़क से 100 मीटर नीचे गिरा है। कोटवार निवासी ड्राईवर घायल हुआ।
पट्टी गुराड़सुं के राजस्व रिपोर्ट जो सूचना कार्यालय पौड़ी गढवाल से प्राप्त हुई के अनुसार आज सुबह कोटद्वार से सरकारी सस्ते गल्ला ले कर नौगांवखाल एकेश्वर जाने वाले ट्रक सं.यू.के .04 C 2545 बड़खल गांव पट्टी गुराड़सुं के पास अनियंत्रित होकर सड़क से 100 मीटर दूर है। नीचे है। गिर गया। उस क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक डबलसिंह की रिपोर्ट के अनुसार ट्रक में एक मात्र सवार चालक गिंवई सोत कोटद्वार निवासी रावथापा पुत्र नेम बहादुर थापा 26 वर्ष घायल हो गए।जिसे प्राथमिक उपचार के लिए 108 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतपुली भेजा गया है।