

प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी के आह्वान पर कल उत्तराखंड के गांव भी पीछे नहीं रहे।इसी के तहत मेरे गांव सीला यमकेश्वर में भी ठीक नौ बजे रात को लाइट बंद कर दिये जला कर ब्लैक आऊट किया गया।
मेरे घर पर दामाद संदीप द्विवेदी ने दिए तैयार किए। ठीक नौ बजे घर की सारी लाइटें बंद कर घर के सभी लोग आंगन में जमा हुए। दिये जलाकर गायत्री मंत्रों का उद्घोष किया गया।नौ मिनट तक यह कार्यक्रम चला।
इस कार्यक्रम में मेरे भाभी श्रीमती पूनम रतूड़ी,मेरी पत्नी श्रीमती मनोरमा रतूड़ी,बेटा अरुणाभ रतूड़ी,बहू श्रीमती निशा रतूड़ी, दामाद संदीप द्विवेदी,बेटी श्रीमती अमिता द्विवेदी,भतीजा गौतम रतूड़ी, भतीजाबहू श्रीमती मोनिका रतूड़ी, बेटी अभिलाषा जखमोला, ध्रुव द्विवेदी,पावनी जखमोला,सरांशी रतूड़ी,आरुष रतूड़ी,आरव जखमोला, आरुष रतूड़ी,शौर्य रतूड़ी आदि ने भाग लिया।