उत्तराखण्ड राज्यआन्दोलनकारी संगठनों की संयुक्त संघर्ष समिति ने किया बुद्धि शुद्धि मार्च।#मुख्य सचिव ने कुम्भमेला2020 की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये।#एम्स ऋषिकेश ने लॉच किया अपना यूट्यूब चैनल।पढिए janswar.comमें।

नागेन्द्र प्रसाद रतूड़ी (वरिष्ठ पत्रकार व राज्यआन्दोलनकारी)

उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी संगठनों की संयुक्त संघर्षसमिति का बुद्धि शुद्धि मार्च।

उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी मंच,उत्तराखण्ड संयुक्त संघर्ष समिति,उत्तराखण्ड चिन्हित राज्य आन्दोलनकारी समिति रजि.उत्तराखण्ड चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संगठन,उत्तराखण्ड चिन्हित आन्दोलनकारी मंच,चिन्हित राज्य आन्दोलनकारी समिति आदि के गठजोड़
राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संगठन के बैनर तले पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 11-बजे गांधी पार्क के मुख्य द्वार पर सभी राज्य आंदोलनकारी एकत्र हुए औऱ सरकार की उपेक्षा व वादा खिलाफी पर आक्रोश व्यक्त करते हुए सरकार क़ो जगाने व समझने के लिए बुद्धि शुद्धि मार्च प्रारम्भ करते हुए शहीद स्मारक तक मार्च किया।
शहीद स्मारक पंहुच कर संगठन के पदाधिकारियों द्बारा अपने विचार रखे गये जिसमें कहा गया कि यदि आन्दोलनकारियों की मांगे नहीं माने गयी तो हम मुख्यमन्त्री आवास घेरने क़ो मजबूर होगें।उन्होंने कहा कि आज से एक वर्ष पूर्व 05-दिसम्बर 2019 क़ो विधानसभा घेराव किया गय़ा था तब सरकार के राज्य मंत्री डाक्टर धन सिंह रावत द्बारा मात्र 20-दिनों में त्रिपक्षीय वार्ता क़ा भरोसा दिया गय़ा था औऱ बार बार सम्पर्क करने पर भी आज तक उनके 20-दिन पूरे नहीं हुए। सरकार के इस झूठे वायदा से सभी आहत व आक्रोश हैं।
05-फरवरी क़ो मुख्यमन्त्री के घेराव पर वार्ता क़ा आश्वासन दिया गय़ा परन्तु आज तक सरकार द्वारा कोई संवाद नहीं किया गय़ा औऱ न ही राज्य स्थापना दिवस तक (09-नवंबर) पर आन्दोलनकारियों के हित की कोई घोषणा की गयी जिससे उनमें नाराजगी है। यदि मांगे पूरी नही होती तो उसके लिए आर पार की लड़ाई लड़ी जायेगी औऱ सरकार के घमण्ड क़ो तोड़ने के लिए सब एक जुट होकर बड़ा अभियान छेड़ेंगे।
राज्य आन्दोलनकारियों की प्रमुख मांगें
मुजफ्फरनगर,खटीमा,मसूरी गोली काण्ड के दोषियों क़ो सजा दिलाने, राज्य आंदोलनकारीयों को 10% शिथिलता (क्षैतिज आरक्षण एक्ट) लागू करने व 04-वर्षो से चिन्हीकरण के लम्बित प्रकरणों का निस्तारण के साथ हीं एक समान पेंशन लागू करने एवं राज्य आंदोलनकारी सम्मान परिषद क़ा शीघ्र गठन करने, शहीद परिवार व राज्य आन्दोलनकारियों के आश्रितों की पेंशन क़ा शासनादेश पुनः लागू करने, स्थाई राजधानी गैरसैण शीघ्र घोषित करने, समूह ” ग ” क़ी भर्ती व उपनल हेतु रोजगार कार्यालय पंजीकरण मे स्थाई स्थाई निवास प्रमाण पत्र क़ी अनिवार्यता लागू करने,राज्य में सशक्त लोकायुक्त लागू करने
राज्य का जन विरोधी भू-कानून वापस लेने
उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन के शहीद स्मारकों क़ा संरक्षण व निर्माण व्यवस्था शीघ्र लागू करने आदि हैं।

आज बुद्धि शुद्धि मार्च मे़ वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी ओमी उनियाल , भूपेन्द्र रावत , जगमोहन सिंह नेगी , रवीन्द्र जुगरान , वेद प्रकाश शर्मा , महेन्द्र सिंह रावत , धीरेन्द्र प्रताप , प्रदीप कुकरेती ,अंबुज शर्मा ,मनोज नॉटियाल(गुरु भाई) ,युद्धवीर सिंह चौहान , राजेन्द्र रावत , प्रमिला रावत , जबर सिंह पावेल , पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण , विक्रम भण्डारी , पूरण सिंह लिंग्वाल , जयदीप सकलानी , महेश जोशी , यशवीर आर्य , सुरेश नेगी , ललित जोशी , जगदीश चौहान , मनोज ज्य़ाड़ा , रुकम सिंह पोखरियाल , सुमन भण्डारी , पुष्पलता सिल्माणा , शकुन्तला नेगी , राधातिवारी , चन्द्र किरण राणा , मनीष नागपाल , सर्वेश्वरी डोबरियाल , पूरण जुयाल , सुमन भण्डारी , सुदेश , सुरेश कुमार , अमर सिंह , प्रभात डन्ड्रियाल , विरेन्द्र गुंसाई , विरेन्द्र सकलानी , प्रभा नैथानी,लक्ष्मी बिष्ट,रामेश्वरी रावत,सतेन्द्र नोगाई , विनोद चन्दोला , पीयूष गौड़ ,आर पी लखेड़ा , जीतपाल बर्त्वाल ,सावित्री नेगी , लोक बहादुर थापा , राजेश शर्मा , विकास रावत , बृजेश डंगवाल व भगवान सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।


मुख्य सचिव ने कुम्भ मेला 2021 की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कार्य समय पर पूरे करने के निर्देश दिये।

मुख्य सचिव श्री ओम प्रकाश की अध्यक्षता में शनिवार को सचिवालय में कुम्भ मेला 2021 के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुयी। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को कुम्भ से सम्बन्धित कार्यों को ससमय पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने सभी विभागों को उनके कार्यों की दूसरी किस्त हेतु शीघ्र डिमांड भेजे जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यूटिलाईजेशन सर्टिफिकेट एवं डिमांड सोमवार तक शासन को उपलब्ध करा दिए जाएं, ताकि दूसरी किस्त शीघ्र जारी की जा सके। उन्होंने प्रत्येक शनिवार को हरिद्वार में एवं प्रत्येक सोमवार को सचिवालय में इस सम्बन्ध में बैठक आयोजित करने के भी निर्देश दिए।

इस अवसर पर सचिव श्री आर.के. सुधांशु, श्री शैलेश बगोली, श्री नितेश कुमार झा, श्रीमती सौजन्या, मेलाधिकारी श्री दीपक रावत एवं आई.जी. कुम्भ मेला संजय गुंज्याल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

एम्स का अपना यू-ट्यूब चैनल लॉन्च
’एम्स ऋषिकेश ऑफिशियल’ पर वीडिया के जरिए मिलेंगी महत्वपूर्ण जानकारियां

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में उपलब्ध होने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं और उपचार की जानकारियां अब जनमानस को संस्थान के अपने यू ट्यूब चैनल एम्स ऋषिकेश ऑफिशियल के माध्यम से मिल सकेंगी। संस्थान ने शुक्रवार को अपना आधिकारिक यू ट्यूब चैनल लॉन्च कर दिया है,जिसमें विभिन्न उपचार व अन्य गतिविधियों की जानकारी वाले वीडियो अपलोड किए गए हैं।

आम नागरिकों को एम्स में मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की समुचित जानकारियां उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एम्स ऋषिकेश ने शुक्रवार को यू ट्यूब चैनल लॉन्च किया। ’एम्स ऋषिकेश ऑफिशियल’ नाम के इस चैनल का उद्घाटन करते हुए संस्थान के निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत जी ने कहा कि चैनल में संस्थान में संचालित स्वास्थ्य संबंधी तमाम गतिविधियों और मौजूदा सुविधाओं की जानकारी वाले वीडियो उपलब्ध रहेंगे। इस चैनल के माध्यम से देश और दुनिया के किसी भी कोने से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश में संचालित स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। निदेशक एम्स पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने कहा कि एम्स का प्रयास है कि स्वास्थ्य सुविधाओं, मेडिकल तकनीकों, अस्पताल की व्यवस्थाओं के साथ साथ संस्थान की अन्य गतिविधियों को आम नागरिकों, मरीजों और उनके तीमारदारों तक सुलभता से पहुंचाने के लिए हर प्रकार के संचार माध्यमों का उपयोग किया जाए। जिससे खासकर गरीब व जरुरतमंद लोग इलाज से किसी भी तरह से वंचित नहीं रह सकें।

निदेशक एम्स ने कहा कि वर्तमान समय में सूचनाओं और जानकारियों को हासिल करने के लिए यू ट्यूब जैसी संचार सुविधाएं एक सशक्त माध्यम हैं। लिहाजा लोगों को चाहिए कि एम्स ऋषिकेश के ऑफिशियल यू-ट्यूय चैनल https://www.youtube.com/channel/UC99FNd_PvsKXwXispfxmjhg/videos से जुड़कर जानकारी हासिल करें, साथ ही वह एम्स में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारियां दूसरे लोगों तक भी पहुंचाएं जिससे जरुरतमंद लोगों को इलाज सुलभ हो सके ।
एम्स निदेशक के स्टाफ ऑफिसर डा. मधुर उनियाल के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में संकायाध्यक्ष अकादमिक प्रोफेसर मनोज गुप्ता, डीन हाॅस्पिटल अफेयर्स प्रो. यूबी मिश्रा आदि मौजूद थे।


——————————————————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *