प्रेसक्लब मुनिकीरेती स्टेट प्रेस क्लब से जुड़ेगा तथा क्लब की 2021 की स्मारिका गंगा अमृत के संपादन की जिम्मेदारी लोकसत्य दैनिक के स्थानीय संपादक श्री गोपाल चन्द्र जोशी को दी गयी। #एएनएम प्रशिक्षित बेरोजगारों ने रोजगार मांगा। पढिएJanSwar.com में।

प्रेसक्लब मुनिकीरेती स्टेट प्रेस क्लब से जुड़ेगा। तथा वर्ष 2021 की स्मारिका प्रकाशन के लिए गोपाल जोशी संपादक होंगे।

प्रेसक्लब मुनिकीरेती के अध्यक्ष नागेन्द्र प्रसाद रतूड़ी की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक आज सर्व सम्मत निर्णय लिया गया कि प्रेसक्लब मुनिकीरेती को स्टेट प्रेस क्लब उत्तराखण्ड से संबद्ध किया जाय।इससे जहां इस क्लब के सदस्यों को प्रादेशिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा वहीं स्टेट प्रेस क्लब को भी बल मिलेगा।
एक दूसरे पारित प्रस्ताव में निर्णय लिया गया कि क्लब की वर्ष 2021 की समारिका के प्रकाशन के लिए श्री गोपाल जोशी स्थानीय संपादक लोकसत्य दैनिक को संपादन की जिम्मेदारी दी गयी।उनसे अपेक्षा की गयी कि वे स्मारिका के स्तर को बनाये रखते हुए शीघ्र ही स्मारिका के प्रकाशन की कार्यवाही को कार्यवाही करेंगे।

बैठक का संचालन क्लब के महासचिव श्री सूर्य चन्द्र सिंह चौहान ने किया।बैठक में श्रीसंजय बड़ोला कोषाध्यक्ष,श्री सुदीपकपरवाण श्री गोपाल चन्द्र जोशी,श्रीआशीष लखेड़ा,श्री महेश चिटकारियाआदि उपस्थित थे।

ANM प्रशिक्षण प्राप्त बेरोजगार एक महिला ने रोजगार देने हेतु मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर रोजगार देने की मांग की।अपने पत्र में महिला ने मुख्यमंत्री को लिखा कि

माननीय महोदय
विनम्रतापूर्वक निवेदन है कि प्रार्थिनी उत्तराखंड राज्य की मूल निवासी है और प्रार्थिनी सहित अन्य लड़कियों ने स्टेट स्कूल ऑफ नर्सिंग चन्द्रनगर देहरादून से एएनएम में प्रशिक्षण प्राप्त किया है। राज्य में 2016 वे 2018 में एएनएम हेतु उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा विज्ञप्ति निकाली गई अपितु 2016 की भर्ती परीक्षा में कुछ लोगों को नियुक्ति दी गयी जबकि रिक्त पद होने के बावजूद हम लोगों को नियुक्ति से वंचित किया गया इसी तरह 2018 की भर्ती हेतु जारी विज्ञप्ति में आजतक नियुक्ति प्रक्रिया नही हुई।
माननीय महोदय एएनएम हेतु राज्य के अन्य अस्पतालों में भी रोजगार की कोई व्यवस्था नही है और न ही राज्य में स्थित बड़े प्राइवेट अस्पतालों में एएनएम को नर्स के रूप में सेवा का मौका दिया जाता है।
महोदय एएनएम प्रशिक्षण हेतु हमारे द्वारा सरकार द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्ष पास की गई उसके बाद दो वर्ष का प्रशिक्षण लिया गया, इसकर बावजूद एएनएम प्रशिक्षितों हेतु रोजगार की कोई स्पष्ट नीति नही है जिसके अभाव में प्रशिक्षण प्राप्त कई महिला अभ्यर्थी अपनी अधिकतम आयु 42 वर्ष की सीमा से अधिक हो जाएंगी जिन्हें भविष्य में रोजगार नही मिल पायेगा।
महोदय आपके नेतृत्व में लगभग हरेक वर्ग को रोजगार मुहैया करवाने हेतु बेहतरीन नीतियां बन रही हैं जबकि एएनएम हेतु कहीं भी रोजगार के साधन नही हैं।
अतः आपसे प्रार्थना है कि एएनएम प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों हेतु स्वास्थ्य विभाग को नियुक्ति देने हेतु आदेश देने की कृपा किजियेगा व साथ ही अन्य नर्सिंग (जीएनएम) कोर्स प्राप्त अभ्यर्थियों की भांति राज्य के अस्पतालों व एम्स ऋषिकेश में एएनएम को भी रोजगार दिए जाने की दिशा में आप सकारात्मक पहल करने की कृपा किजियेगा।
राज्य की समस्त एएनएम प्रशिक्षित आपके आभारी रहेंगे।
सरकार को ऐसे बेरोजगार एएनएम प्रशिक्षितों को शीघ्र ही रोजगार देना चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *