19 फरवरी को कस्याली में127 टी.ए.इन्फेंट्री बटालियन लगाएगी नि:शुल्क मेडिकल कैम्प -www.janswar.com

 

19 फरवरी को कस्याली में127 टी.ए.इन्फेंट्री बटालियन लगाएगी नि:शुल्क मेडिकल कैम्प 

 मेडिकल कैम्प मनुष्यों व पशुओं के लिए लगाया जाएगा।

पूर्व सैनिकों का सम्मेलन भी किया जाएगा

मेडिकल कैम्प कस्याली स्थित सेना कैम्प में आयोजित होगा

कस्याली (सुबोध नेगी सामाजिक कार्यकर्ता)

विकासखण्ड यमकेश्वर की ग्राम पंचायत कस्याली स्थित सेना कैम्प में 19 फरवरी को 127 टी.ए.इन्फेंट्री बटालियन  मनुष्यों व पशुओं के लिए नि:शुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन कर रही है जिसमें सभी रोगों की नि:शुल्क  जांच की  जाएगी।आयोजकों के अनुसार पशुओं के लिए भी एक मेडिकल कैम्प लगाया जा रहा है जिसमें पशुओं की जाँच व दवा निशुल्क वितरित की जाएगी।

सभी क्षेत्रवासियों को अवगत कराना है कि दिनांक 19 फरवरी 2023 को ग्राम सभा कस्याली विकासखंड यमकेश्वर जिला पौड़ी गढ़वाल में निशुल्क मैडिकल कैंप 127 टीए इन्फेंट्री बटालियन की तरफ से आयोजित किया जा रहा है इस मेडिकल कैंप में नामी चिकित्सकों की टीम देहरादून से शिरकत कर रही है जिसमें सभी प्रकार के रोगों की मुफ्त जांच और परामर्श दिया जाएगा साथ ही मुफ्त औषधि भी वितरित की जाएगी मेडिकल कैंप में पशु चिकित्सकों की टीम भी आएगी और पशु की मुफ्त जांच और इलाज किया जाएगा साथ ही इस कैंप में सभी भूतपूर्व सैनिकों का सम्मेलन किया जा रहा है और उनकी समस्याओं का निवारण किया जाएगा अतः आप सभी क्षेत्रवासियों से अनुरोध है कि आप ज्यादा से ज्यादा संख्या में कस्याली सेना कैंप में आकर इस मेडिकल कैंप का लाभ उठाएं धन्यवाद जय बद्री विशाल