अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर
11वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अंतर्गत विकास खंड स्तरीय एवं आयुष मेले का जनपद में भव्य आयोजन।
रुद्रप्रयाग:- अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के श्रृखंला में मंगलवार को अगस्त्यमुनि विकास खण्ड़ के क्रीड़ा मैदान में ब्लाॅक स्तरीय योग कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरूआज प्रातः 07ः00 बजे वैदिक मंत्रोचार और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ इसमें क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों से आये हुए लाभार्थियों विद्यालयों के छात्रों तथा आम नागरिकों सहित कुल लगभग 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
योग अनुदेशक मनोज नेगी एवं मंजू नेगी द्वारा सामूहिक योगाभ्यास सत्र का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों को सूर्य नमस्कार, प्रणायाम, ताड़ासन, भुजंगआसन, वृक्षासन आदि विभिन्न योग क्रियायें कराई गयी, साथ ही योग के लाभ, दैनिक जीवन में योग की उपयोगिता एवं तनाव प्रबन्धन में योग की भूमिका पर भी प्रकाश ड़ाला गया।
कार्याक्रम में उपस्थित चिकित्साधिकारी डाॅ0 सुब्रोतो दास कुमार एवं डाॅ0 पूजा गैरोला द्वारा योग को जीवन का अभीन्न अंग बनाने और नियमित योग अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया गया। जनपदीय योगा नोडल अधिकारी डाॅ0 नितिन प्रसाद द्वारा अवगत कराया गया कि कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर योग एवं आयुष पद्धति के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देना तथा नागरिकों को स्वस्थ्य जीवन शैली के लिये प्रेरित करना रहा।
योग कार्यक्रम के उपरान्त आयुष मेले का आयोजन किया गया जिसमें स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेद विभाग, कृषि विभाग, होम्यौपैथिक विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा अपने अपने स्टाॅल लगाये गये इन स्टाॅल्स के माध्यम से नागरिकों को निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच, औषधीय पौधों की जानकारियां, पौषण सम्बन्धी परामर्श, आयुर्वेदिक एवं हौम्योपैथिक उपचार प्रदान किये गये।
इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी मनोज चैहान, आयुष चिकित्सक डाॅ0 रोहित रावत, डाॅ0 प्रेरणा गुसांई, डाॅ0 कृतिका बिष्ट, फार्मेसी अधिकारी श्री बृजमोहन सकलानी उपस्थित रहे।