बधाई। बधाई ।। बधाई।।।
कनिष्क रतूड़ी
ईश्वर की असीम कृपा से मेरे भतीजे कपिल के सुपुत्र कनिष्क रतूड़ी ने आज 10 वी की परीक्षा में 93% अंक लेकर हम सभी को गौरान्वित किया है। हम सभी पारिवारिक जनों की ओर से कनिष्क व (जिसे हम प्यार से कनि कहते हैं) उसके माता पिता (साधना-कपिल) को बधाई।मैं श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल कोटद्वार के प्रधानाचार्य सहित समस्त गुरुजनों,जिनके आशीर्वाद व मार्गदर्शन से उसने यह गौरव प्राप्त किया का आभार प्रकट करता हूँ। मैं बहू साधना की सराहना करता हूँ कि उन्होंने कपिल के अपने विद्यालय में व्यस्त होने के कारण कनिष्क का उत्साह बनाये रख कर उसका ध्यान पढाई से भटकने नहीं दिया।
कनिष्क हमारे परिवार का सबसे बड़ा बेटा है। उसके इस कार्य से निसंदेह उसकेछोटे भाई बहन प्रेरणा लेंगे।
-एन.पी.रतूड़ी