(अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर)
हरेला का त्योहार मनाओ, धरती माँ का ऋण चुकाओ” थीम पर पूर्व मंत्री अग्रवाल ने किया पौधा रोपण।
ऋषिकेश:- क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने “हरेला का त्योहार मनाओ, धरती माँ का ऋण चुकाओ” थीम पर कार्यकर्ताओं के साथ पौधा रोपा। बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में पौधारोपण कर डॉ अग्रवाल ने कहा कि हरेला केवल एक पर्व नहीं, बल्कि उत्तराखंड की संस्कृति, प्रकृति और चेतना से जुड़ा एक गहरा भाव है, जो हमें पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारियों की याद दिलाता है।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल की जाए, जब तक वे वृक्ष का रूप न ले लें। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड प्राकृतिक सौंदर्य और जैव विविधता से समृद्ध राज्य है, जिसकी रक्षा करना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है। डॉ अग्रवाल ने आह्वान किया कि वे अपने जीवन के विशेष अवसरों पर एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल करें, जिससे पर्यावरण संरक्षण को जनांदोलन बनाया जा सके।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्यामपुर चंद्रमोहन पोखरियाल, सुरेंद्र कुमार, महामंत्री पंकज जुगलान, सतपाल राणा, रविन्द्र राणा, दिनेश पयाल, शिव कुमार गौतम, गोपाल सती, रजनीश शर्मा, सुमित तिवाड़ी, अरुण बडोनी, अखिलेश मित्तल, राजवीर रावत, भास्कर बिजल्वाण आदि उपस्थित रहे।