(अरुणाभ रतूड़ी जनश्वर)
14 बीघा रामलीला मैदान में धूमधाम से हुई महाध्वजा की स्थापना।
मुनिकीरेती:- मां गंगा रामलीला समिति (रजि.), 14 बीघा द्वारा अपने चतुर्थ श्री रामलीला मंचन कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान ध्वज पूजन और संगीतमय सुंदरकांड कार्यक्रम के साथ की गई। यह कार्यक्रम 14 बीघा रामलीला मैदान में भक्तिपूर्ण माहौल में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए 14 बीघा निवासी देवेंद्र दत्त जोशी के निवास स्थान से महाध्वजा यात्रा निकाली गई। इस दौरान स्थानीय लोगों ने ‘जय श्री राम’ के जयकारों के साथ महाध्वजा को रामलीला मैदान नया पुल तक पहुँचाया, जहाँ विधिवत पूजा-अर्चना के बाद उसे स्थापित किया गया।
शाम को, समिति की ओर से एक संगीतमय सुंदरकांड कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भक्तिभाव में डूबकर भजनों का आनंद लिया।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इनमें सभासद गजेंद्र सिंह सजवाण, आसाराम व्यास, हृदयराम सेमवाल, गुरु प्रसाद बिजल्वाण, अनिल रावत, महावीर खरोला, मनोज मलासी, समिति के अध्यक्ष संदीप परमार, उपाध्यक्ष प्रदीप सकलानी, महासचिव अनिल बडोनी, कोषाध्यक्ष जितेंद्र उनियाल, मंत्री गंगा रावत और अर्पित रावत प्रमुख रूप से मौजूद थे।