(अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर)
- ‘‘पूर्णानन्द स्टेडियम मुनिकीरेती में आयोजित होगा सरस मेला।‘‘
- ‘‘मेले के अवसर पर सांस्कृतिक सांध्य में आयोजित होंगी कई जाने-माने कलाकरों की प्रस्तुतियां।‘‘
टिहरी:- जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्रान्तर्गत पूर्णानन्द स्टेडियम मुनिकीरेती में आगामी 06 अक्टूबर से 15 अक्टूबर, 2025 तक प्रस्तावित सरस मेले की तैयारियों को लेकर आज गुरुवार को विकास भवन सभागार, नई टिहरी में मुख्य विकास अधिकारी वरूणा अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने सरस मेले के सफल संचालन को लेकर अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए सभी को समयान्तर्गत समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
मुख्य विकास अधिकारी ने सरस मेले के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्टॉल, परिवहन व्यवस्था, खानपान, स्वास्थ्य शिविर, फण्ड्स, स्टेज, शौचालय, साफ-सफाई आदि समस्त व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। मुख्य कृषि अधिकारी को किसान गोष्ठी का प्लान बनाने, शिक्षा, युवा कल्याण एवं संस्कृति विभाग को प्रत्येक दिन आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शैडॅयूल बनाने, नगरपालिका परिषद् मुनिकीरेती को मेला परिसर में नियमित सफाई करवाने तथा मेले के अन्तिम दिन विशेष सफाई अभियान चलाने, बीडीओ को स्टॉल की सूची उपलब्ध कराने, एसडीएम नरेन्द्रनगर और डीटीडीओ को कमरों की व्यवस्था करने तथा समस्त विभागीय अधिकारियों को विभागीय जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाने के निर्देश दिये गये।
सरस मेले के अवसर प्रथम दिवस 06 अक्टूबर को ग्राम्य विकास विभाग के द्वारा लखपति दीदी मेला, स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों के विपणन हेतु वेबसाइट का शुभारम्भ एवं हर्बल टी यूनिट एवं रोजमैरी ऑयल यूनिट का शुभारम्भ किया जायेगा। इसके साथ ही ग्राम्य विकास विभाग एवं जिला सेवायोजन विभाग के द्वारा 07 अक्टूबर को विभिन्न सेवा प्रदाता एजेंसियों/कम्पनियों के माध्यम से रोजगार मेले आयोजन, 08 अक्टूबर लखपति दीदी गोष्ठी, 09 अक्टूबर को किसान गोष्ठी एवं उत्कृष्ठ कृषकों का सम्मान, 10 अक्टूबर को वन विभाग एवं पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मेलन, 11 अक्टूबर को विधिक साक्षरता शिविर एवं आपदा प्रबन्धन हेतु प्रशिक्षण प्रदर्शिनी आयोजित की जायेगी। 12 अक्टूबर को महिला सशक्तिकरण जेण्डर, घरेलू हिंसा, बाल संरक्षण एवं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ विषय पर गोष्ठी, 13 अक्टूबर को क्रेता-विक्रेता सम्मेलन तथा 14 अक्टूबर को ग्राम्य विकास विभाग के रीप एवं आर.बी.आई. द्वारा गुल्लक 2.0 का आयोजन किया जायेगा।
सरस मेले के अवसर पर सांस्कृतिक सांध्य में 06 अक्टूबर को पाण्डवाज द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, 07 अक्टूबर को कवि सम्मेलन, 08 अक्टूबर को मंगलेश डंगवाल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, 09 अक्टूबर को रजनीकान्त सेमवाल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, 10 अक्टूबर को माया उपाध्याय द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, 11 अक्टूबर को सौरभ मैठानी/गौरव लेखवार द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, 12 अक्टूबर को पवनदीप द्वारा कार्यक्रम, 13 अक्टूबर को इन्दर आर्य द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, 14 अक्टूबर को प्रीतम भरतवाण द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जायेगी।
बैठक में सीडीओ वरुणा अग्रवाल, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, डीडीओ मो. असलम, ईई लघु सिंचाई बृजेश गुप्ता, डीपीआरओ एम.एम. खान, डीटीडीओ एस.एस.राणा, डीएसओ मनोज डोभाल, एआरटीओ सत्येन्द्र राज, जिला सेवायोजन अधिकारी लक्ष्मी यादव, ईई जल संस्थान प्रशान्त भारद्वाज सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।