विधायक डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने शिवाजी नगर में सुनी जनसमस्याएँ, टूटी सड़कों को लेकर मिली शिकायत।
ऋषिकेश:- विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने शिवाजी नगर में क्षेत्रवासियों के साथ बैठक की बैठक की अध्यक्षता विरभद्र मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह एंव संचालन मंडल महामंत्री पुनिता भंडारी ने किया जिसमे लोगों की जनसमस्याओं को सुना। बैठक के दौरान स्थानीय नागरिकों ने टूटी सड़कों को लेकर अपनी शिकायतें रखीं, साथ ही सुचारु रूप से चल रहे पेयजल, बिजली एवं सड़कों से संबंधित कार्यों के लिए विधायक जी का आभार भी व्यक्त किया।
विधायक डॉ. अग्रवाल ने उपस्थित लोगों को आश्वासन दिया कि नई सीवरेज लाइन डाले जाने के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को शीघ्र दुरुस्त किया जाएगा। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
बैठक के दौरान कुछ लोगों ने यह भी स्मरण कराया कि पहली बार विधायक बनने के समय शिवाजी नगर में पेयजल की समस्या गंभीर थी, विशेषकर भूमि उपलब्ध न होने के कारण कार्य में कठिनाई आ रही थी। उस समय विधायक डॉ. अग्रवाल के प्रयासों से समस्या का सफल समाधान हुआ, जिसके लिए क्षेत्रवासियों ने पुनः उनका धन्यवाद किया।
इस अवसर पर पिंकी धस्माना, मुन्नी देवी, दुर्गा देवी,पवित्रा गोस्वामी , सोरान कश्यप , मोनी दीक्षित , स्वाति तिवारी , आशा शर्मा , सुनीता कश्यप , कमला देवी , विपुल प्रसाद , हरीश प्रकाश , मोना ठाकुर , मंजू ठाकुर , माया देवी , मणि कुमारी , खुश्बू सैनी , नानक चंद सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
