श्रीमती रेनूबिष्ट विधायक यमकेश्वर ने सीला पुल निमाण,पंचूर -गाजसेरा डामरीकरण व सीला-फेडुवा सड़क चौड़ीकरण के पत्र अधिशासी अभियन्ता लोनिवि दुगड्डा को दिए है। www.Janswar.com

-नागेन्द्र प्रसाद रतूड़ी

 

विधायक यमकेश्वर ने सीला पुल निमाण,पंचूर -गाजसेरा डामरीकरण व सीला-फेडुवा सड़क चौड़ीकरण के पत्र अधिशासी अभियन्ता लोनिवि दुगड्डा को दिए है।

विधायक यमकेश्वर श्रीमती रेनू बिष्ट ने ग्रामसभा सीला में लम्बित पड़े लोक निर्माण विभाग के माध्यम से होने वाले कार्यो को प्राथमिकता से करने संबंधी प्रस्ताव पत्र अधिशासी अभियन्ता दुगड्डा के प्रेषित किये है जिसके लिए ग्रामीणों व प्रधान ग्राम पंचायत सीला श्रीमती उर्मिला बड़ोला ने उनका आभार प्रकट किया है। ग्राम पंचायत सीला की प्रधान श्रीमती उर्मिला बडोला की मांग पर वियायक यमकेश्वर ने यह कार्यवाही की है।

यमकेश्वर विधायक ने ग्राम पंचायत सीला के लिए लोनिवि दुगड्डा के अधिशासी अभियन्ता को निम्न पत्र लिखे।

1-पत्रांक-226- 700मी.पंचूर -गाजसेर सड़क कटिंग व दो बड़े पुश्ते, दिनांक-रहित

2-पत्रांक- 228 कटिंग पंचूर-गाजसेरा सड़क पर गाजसेरा सीला के मध्य 500 मी.सड़क कटान दिनांक -रहित

3-पत्रांक-360- गाजसेरा-सीला के मध्य 500 मी.सड़क कटान दिनांक-रहित                         4-पत्रांक-469 दिनांक 15-07-22 फेडुवा से सीला तक सड़क का चौड़ीकरण।                    5-पत्रांक-372 दिनांक- रहित-पंचूर गाजसेरा 3.5किमी सड़क डामरीकरण,                          6-पत्रांक-391 दिनांक- रहित श्री चन्द्रपाल सिंह के मकान का पुस्ता

7-पत्रांक-500 दिनांक दिनाँक-15-07-2022, सीला में सतेड़ी नदी पर पुल निर्माण।
उपरोक्त पत्रों में पत्रांक-226,228,360,372,391 कुल चार पत्र दिनाँक रहित हैं। साथ ही पत्रांक-226,228 व 360 एक ही स्थान की गाजसेरा व सीला के मध्य दालमीसेरा में सड़क कटिंग के लिए हैं।पत्रांक

इस संबंध में अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग दुगड्डा से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि यह सभी प्रस्ताव हैं इनका स्टीमेट बन कर पारित होने को भेजे जाएंगे ।स्वीकृति पर कार्य क्या जाएगा।
पहली बार किसी विधायक ने सीला के हारे में सोचा है और ग्रामसभा के विकास की पहली सीढी यातायात प्रस्ताव दिए हैं विधायक श्रीमती बिष्ट से आशा है कि वे इन प्रस्तावों को शीघ्र ही वित्तीय स्वीकृति दिला कर इन्हे कार्यरूप में परिणित करेंगीं।