राज्यपाल ने गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा में मत्था टेका, देश की सुख-समृद्धि के लिए अरदास की। WWW.JANSWAR.COM

(अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर)

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने गुरु नानक देव जी के ज्योति-जोत दिवस पर की देश की समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना।

  राजभवन देहरादून:- राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने आज श्री गुरु नानक जी के ज्योति-जोत दिवस के अवसर पर डोईवाला, देहरादून स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा में मत्था टेककर देश-प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली के लिए अरदास की।

इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि गुरुनानक देव जी के बताए हुए मार्ग पर चलने तथा उनकी शिक्षाओं को जीवन में आचरण करने का मार्ग दिखाता है। उनकी शिक्षाओं में ‘इक ओंकार सत नाम’ का मूल मंत्र गहन प्रेरणा देने वाला है। भलाई के मार्ग पर चलने के सिद्धांत, करुणा, न्याय और समानता की भावना को प्रदर्शित करने वाली उनकी शिक्षाएं सारी मानव जाति का मार्गदर्शन करने वाली हैं।

राज्यपाल ने कहा कि गुरु नानक देव जी के ‘नाम जपो, कीरत करो’ के संदेश में, उनकी सभी शिक्षाओं का सार है। उनकी पवित्र शिक्षाएं हम सब के लिए प्रेरणा देने वाली हैं। उनकी शिक्षाएं समाज को एकता के सूत्र में संजोने का कार्य करने वाली हैं।