राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ टिहरी गढवाल के हिन्दी विभागाध्यक्ष डा.अनिल कुमार कटियार के स्थानान्तरण पर उन्हें दी गयी विदाई:www.janswar.com

 

थत्यूड़:28जुलाई(शशिकांत) राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ टिहरी गढ़वाल के हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ.अनिल कुमार कटियार के स्थानांतरण होने के उपरांत विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ.राजेश सिंह अत्यंत भावुक हो गए तदुपरांत डॉ.संगीता कैंतूरा ने वक्तव्य को आगे बढ़ाते हुए कहा कि इस काॅलेज के लिए एक मजबूत स्तंभ के रूप में कार्य करने वाले कटियार जी के स्थानांतरण से पूरा महाविद्यालय परिवार दुःखी है। वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. पंकज पाण्डे ने उनको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।डॉ.संदीप कश्यप ने कहा कि एक समालोचक बनकर शिक्षकों और महाविद्यालय की परिपाटी में सदैव सुधारात्मक रवैया अपनाने वाले शिक्षक कटियार जी का स्थानांतरण महाविद्यालय के लिए दुःख का विषय है किन्तु उनके लिए यह हर्ष की बात है। डाॅ.अखिल गुप्ता, डॉ.उर्वशी पंवार एवं डॉ.शीला बिष्ट व अनुसेवक श्री महावीर गौड़ ने अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए कहा कि कटियार जी से हमारे गुरू शिष्य के सम्बन्ध थे वे समय-समय पर हमारा मार्गदर्शन कराते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा प्रदान करते रहे और आगे भी करते रहेंगे सभी ने उनको घर के निकट राजकीय महाविद्यालय मरगूबपुर जाने की बधाई व शुभकामनाएं दी।डाॅ.अनिल कुमार ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि उनको इस स्थान से गहरा लगाव है वे यहां से जाने के बाद भी इस महाविद्यालय के विकास के लिए कार्य करते रहेंगे। सामान्य मानव स्वभाव के अनुसार उन्होंने कुछ कटु,कुछ मृदु अनुभव साझा किए। प्रकृति प्रेमी स्वभाव और जिम्मेदार शिक्षक होते हुए उन्होंने महाविद्यालय में एक पुष्प वाटिका में पौधारोपण किया है और अभी 2000 पौधे अतिरिक्त देने का वादा किया है। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.पंकज कुमार पाण्डेय जी ने उनको शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उनके स्थानांतरण के उपरांत भी महाविद्यालय उनके लम्बे अनुभव और सिद्धांतों के लिए लड़ने वाले जुझारू व्यक्तित्व को सदैव याद रखेगा। कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।