(अरुणाभ रतूड़ी जनश्वर)
मुनीकीरेती-ढालवाला में स्वच्छता अभियान तेज, जानकी सेतु पार्किंग ठेकेदार पर होगी कार्रवाई।
मुनीकीरेती:- नगर पालिका परिषद मुनीकीरेती-ढालवाला की अध्यक्षा नीलम हिमांशु बिजलवान ने आज जानकी सेतु पार्किंग और आस्था पथ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें पार्किंग क्षेत्र की सफाई व्यवस्था असंतोषजनक मिली, जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की।
निरीक्षण के बाद, अध्यक्षा महोदया ने तत्काल पार्किंग ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर की स्वच्छता और सुंदरता बनाए रखना नगर पालिका की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस मौके पर नगर पालिका परिषद ने सभी नागरिकों और तीर्थयात्रियों से अपील की है कि वे स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें। पालिका ने कहा कि यह शहर हम सभी का है और इसे स्वच्छ और सुंदर बनाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।