(अरुणाभ रतूड़ी जनश्वर)
मुनीकीरेती-ढालवाला में जलवायु जोखिम कार्यशाला, अध्यक्षा नीलम बिजलवान ने दिए अहम सुझाव।
मुनीकीरेती:- नगर पालिका परिषद मुनीकीरेती-ढालवाला की अध्यक्षा नीलम हिमांशु बिजलवान ने आज लेमन ट्री होटल में आयोजित ‘क्लाइमेट रिस्क असेसमेंट वर्कशॉप’ में प्रतिभाग किया। यह कार्यशाला ‘इंटीग्रेटेड अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट ऋषिकेश प्रोजेक्ट’ का एक हिस्सा थी, जिसमें शहरी विकास के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन से संबंधित चुनौतियों पर मंथन किया गया।
इस महत्वपूर्ण कार्यशाला में विभिन्न विशेषज्ञों और अधिकारियों ने जलवायु जोखिम आकलन, बाढ़ व भूस्खलन से बचाव, गंगा तटों के संरक्षण, वर्षा जल संचयन और सौर ऊर्जा के उपयोग जैसे विषयों पर गहन चर्चा की। इसके अलावा, महिला सशक्तिकरण को शहरी विकास के साथ जोड़ने पर भी जोर दिया गया।
कार्यशाला के दौरान, अध्यक्षा नीलम बिजलवान ने सक्रिय रूप से अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। उन्होंने मुनीकीरेती-ढालवाला क्षेत्र की स्थानीय आवश्यकताओं को साझा किया और इन विषयों पर अपने महत्वपूर्ण सुझाव भी प्रस्तुत किए, जिन्हें उपस्थित अधिकारियों और विशेषज्ञों ने सराहा।