मुख्यमंत्री ने कचहरी स्थित शहीद स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।# पौड़ी में जिला प्रशासन ने की आयोजित क्रास कंट्री दौड़।- www.janswar.com

अरुणाभ रतूड़ी

मुख्यमंत्री ने कचहरी स्थित शहीद स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर शहीद स्थल कचहरी में उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारियों के संघर्ष के परिणामस्वरूप ही हमें नया राज्य मिला। शहीद राज्य आन्दोलनकारियों के सपने के अनुरूप राज्य के विकास के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। 2025 तक उत्तराखण्ड को हर क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। इसके लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना है, जिससे कि राज्य आन्दोलन के शहीदों के सपनों के अनुरूप प्रदेश का समग्र विकास किया जा सके।

********

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन पौड़ी के तत्वाधान में खेल विभाग द्वारा कण्डोलिया पार्क से क्रास कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें पुरूष व महिला ओपन वर्ग, अण्डर-14 बालक व बालिका वर्ग तथा अण्डर-18 बालक वर्ग के प्रतियोगियों ने प्रतिभाग किया। आयोजित क्रास कंट्री में अण्डर-14 बालक/बालिकाओं की दौड कण्डोलिया पार्क-कार्यालय मुख्य शिक्षा अधिकारी-कण्डोलिया पार्क तक, अण्डर 18 बालकों एवं ओपन वर्ग महिला की दौड़ कण्डोलिया-सर्किट हाउस-कण्डोलिया पार्क तक तथा ओपन बालकों की क्रास कंट्री दौड़ कण्डोलिया पार्क से देवप्रयाग रोड स्थित पेट्रोल पंप से वापस कण्डोलिया पार्क तक की गयी। आयोजित क्रास कंट्री दौड़ प्रतियोगिता उद्घाटन के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक राजकुमार पौरी ने हरी झंडी दिखाकर किया गया।

विधायक राजकुमार पोरी ने प्रतिभागी बालक एवं बालिकाओं को भविष्य में और अच्छा करने हेतु प्रेरित किया। क्रास कंट्री दौड़ में 74 बालक एवं 23 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। जिसमे प्रत्येक वर्ग में प्रथम चार विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। ओपन पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर विजय दोई, द्वितीय राहुल चौधरी, तृतीय सूरज कुमार तथा ओपन महिला वर्ग में प्रथम रोशनी रावत, द्वितीय सिमरन रावत और तृतीय खुशी रावत रहे। इसके साथ ही अंडर 18 बालक वर्ग प्रथम स्थान पर कमल, द्वितीय धर्मेश व तृतीय स्थान पर अनिकेत रहे। अंडर-14 बालक वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर क्रमशः दीपांशु, जीवन व नितिन तथा अंडर-14 बालिका वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर क्रमशः आकांक्षा, बिंदिया व सृष्टि रावत रहे।
इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी कुशलानंद गैरोला, प्रभारी क्रीडा अधिकारी गिरीश कुमार, सहायक प्रशिक्षक अन्तर्राष्ट्रीय निर्णायक हॉकी दीपक जोशी, जिला खेल समन्वयक योगम्बर बिष्ट, कमल उप्रेती, शैलेश मटियानी पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक केशर सिंह असवाल, बबीता रावत, नीतू पंत, सोनम पटवाल, गणेश चंद्र, विकास बिष्ट, राकेश मोहन रावत, अजयपाल प्रवेन्द्र रावत, एवं अनेक खेल प्रेमी उपस्थित थे।