भूकंप आपदा व अतिवृष्टि आपदा पर आपदा राहत दलों ने मॉकड्रिल किया# बीती रात एक व्यक्ति को चाय की दुकान पर शराब परोसते तथा दूसरे व्यक्ति को शराब पीकर उधम मचाते पुलिस ने गिरफ्तार किया।#पौड़ी गढवाल के जिलाधिकारी ने 01 अगस्त को जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समीति की बैठक आहूत की# मौसम विभाग ने उत्तराखण्ड में 31जुलाई तक वर्षा का रेड व 02 अगस्त तक यलो अलर्ट जारी -www.janswar.com

 


अल्मोड़ा 29 जुलाई:(अशोक कुमार पाण्डे) जिले की आपदा राहत टीमों ने आज भूकम्प आपदा व अत्यधिक वर्षा राहत पर मॉकड्रिल किया।
जिला आपदा कंट्रोल रूम अल्मोड़ा को प्रातः 7ः30 बजे सूचना प्राप्त हुई (कॉलर किरन द्वारा) कि भूकंप के झटकों से रघुनाथ सिटी मॉल की दूसरी मंजिल क्षतिग्रस्त हो गई है, जिसमे 10 से 15 लोगों के फंसे होने की संभावना जतायी गयी है। इस संबंध में सूचना प्राप्त होते ही जिलाधिकारी वंदना ने जिला आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए आपदा हेतु गठित जनपद स्तरीय आई.आर.एस. एवं एन.डी.आर.एफ. एवं एस.डी.आर.एफ. की टीमों को राहत एवं बचाव के लिए घटना स्थल की ओर शीघ्र रवाना करने के निर्देश दियें। साथ ही जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय ने स्वंय घटना स्थल पर पहुंचकर संबंधित टीमों को त्वरित राहत एवं बचाव कार्य करने के निर्देश दियें।
इसके बाद आपदा कंट्रोल रूम को कॉलर उमेश द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि जनपद अल्मोड़ा में दिनांक 29 जुलाई 2022 को अत्यधिक वर्षा होने से राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा की सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है। जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र द्वारा स्टेजिंग एरिया को राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा की सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त होने की सूचना दी गई। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने त्वरित संज्ञान लेते हुए स्टेजिंग एरिया को सूचना भिजवाई कि जीआईसी अल्मोड़ा की सुरक्षा दीवार भारी वर्षा के कारण गिर गई, राहत एवं बचाव कार्य के लिए जिलाधिकारी ने आईआरएस, एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीमों को रवाना किया। स्टेजिंग एरिया पर पहुंचने पर टास्क टीम द्वारा बताया गया कि दीवार गिरने से कुछ मजदूरों के दबे होने एवं कुछ स्कूली बच्चों के फंसे होने की संभावना है। इसी प्रकार सिमकनी क्षेत्र से भी सूचना प्राप्त हुई की कुछ घरों के गिरने से कई लोग फंसे हुए हैं। जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घटना स्थल पर पहुंचे तथा राहत एवं बचाव कार्य में तेजी से कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। राहत एवं बचाव कार्य में लगी टीमों द्वारा घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत पुलिस लाइन में बने स्टैजिंग एरिया के अस्थाई अस्पताल में चिकित्सा हेतु भेजा। स्टेजिंग एरिया में बने कमांडिंग केंद्र से सूचना मिली कि तीनों घटनाओं में 08 व्यक्ति घायल एवं 01 व्यक्ति की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। इस घटना में पशु हानि में 01 बैल तथा 03 बकरियां हत हुई तथा 01 गाय, 01 बैल तथा 09 बकरियां आहत हुई। पशु चिकित्सा विभाग द्वारा घायल पशुओं का उपचार किया गया। इस प्रकार आपदा से निपटने एवं त्वरित राहत एवं बचाव कार्य हेतु जिलाधिकारी के निर्देशन में आई.आर.एस. एवं एन.डी.आर.एफ तथा एस.डी.आर.एफ. की टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों संयुक्त रूप से मॉक ड्रिल किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अल्मोड़ा ने कहा कि जनपद आपदा की दृष्टि से एक संवेदनशील क्षेत्र है जिसमें कई तरह से आपदा घटित होती रहती है, जिसके लिए जनपद में गठित टीमों द्वारा तत्काल घटना स्थल पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य किया जा सके, तथा किसी भी प्रकार की कमी को इस अभ्यास के माध्यम दूर किया जा सकता है, ।
उन्होंने कहा कि इस तरह के अभ्यास से हमारे पास उपलब्ध संसाधनों का भी ठीक ढंग से परीक्षण हो पाता हैं, तथा किसी उपकरण की कमी होने पर उस कमी को दूर करने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने एन.डी.आर.एफ. एवं एस.डी.आर.एफ. एवं संबंधित आईआरएस टीम को बधाई दी कि सभी द्वारा कम समय में त्वरित गति से कार्य करते हुए राहत एवं बचाव कार्य किया गया। उन्होंने कहा कि भविष्य में कोई घटना घटित होने पर सभी अधिकारी एवं कर्मचारी आपसी समन्वय के साथ एकजुटता एवं धैर्य के साथ राहत एवं बचाव कार्य में अपना पूर्ण सहयोग देंगे, ताकि आपदा से होने वाले नुकसान को कम किया जा सके।
इस मॉकड्रिल मे अपर जिलाधिकारी सीएस मर्ताेलिया, उपजिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान, मेजर निर्णय नाथ, सीओ विमल प्रसाद सहित सभी अधिकारी, राहत एवं बचाव में लगे जवान, डॉक्टर्स, नर्स, आशा आदि ने भाग लिया।

*********

अल्मोड़ा( अशोक पांडे)  चाय की दुकान में लोगों को शराब परोसने पर द्वाराहाट पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

नशामुक्त अभियान के अन्तर्गत थाना द्वाराहाट क्षेत्र में थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा दिनांक 28.जुलाई.22 को होटल ढाबों की सघन चैकिंग की गई चैकिंग के दौरान कस्बा द्वाराहाट में मुख्य चौराहे के पास चाय पानी का होटल चलाने वाले एक व्यक्ति गोपाल साह उम्र करीब 48 वर्ष पुत्र स्व. देवीलाल साह निवासी ग्राम विजयपुर थाना द्वाराहाट जनपद अल्मोड़ा जो अपने होटल में लोगो को अवैध रूप शराब पिलाता हुआ पाया गया।
तलाशी के दौरान दुकान के काउन्टर से अंग्रेजी शराब मैकडावल व थ्री एक्स रम की दो बोतल भरी हुई व एक आधी भरी हुई तथा 03 खाली बोतले बरामद हुई, उक्त व्यक्ति को मौके पर धारा- 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया।

इसके अतिरिक्त पुलिस ने दिनांक 28 जुलाई 22 को रात्रि में कमलघाट कस्बा द्वाराहाट में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर उत्पात मचाने पर द्वाराहाट पुलिस द्वारा एक व्यक्ति शंकर दत्त जोशी उम्र करीब 35 वर्ष पुत्र पीताम्बर दत्त जोशी निवासी ग्राम दीपाकोट, भगौती को धारा 81 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत गिरफ्तार किया- गया है।

**********

पौड़ी ( जनस्वर डॉट काम)जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में अगामी 01 अगस्त को जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समीति (डी.एल.आर.ए.सी.) ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी।
आयोजित बैठक में जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति (डी.एल.आर.ए.सी.) के सभी सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। बैठक में आरसेटी की 30 जून 2022 तक वार्षिक लक्ष्य व उपलब्धियों की स्थिति, आरसेटी के सेटलमेंट एवं लिंकेज अनुपात, यूएसआरएलएम के साथ लंबित दावों सहित अन्य विषयों पर चर्चा की जायेगी।‌

*********

मौसम अलर्ट

देहरादून(जनस्वर डॉट कॉम)मौसम विभाग ने आज से  31जुलाई तक  वर्षा का रेड अलर्ट घोषित किया है तथा दिनांक 01 व दो अगस्त को यलो अलर्ट घोषित किया है।सावधान रहें,सुरक्षित रहें