दीपावली के पावन अवसर पर विधायक डॉ. प्रेम चंद अग्रवाल ने व्यापारियों से की मुलाकात, स्वदेशी को अपनाने एवं स्वच्छ-सुंदर ऋषिकेश के निर्माण का आह्वान किया।
ऋषिकेश:- दीपावली के शुभ अवसर पर ऋषिकेश विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेम चंद अग्रवाल ने ऋषिकेश के मुख्य बाजार क्षेत्र में भ्रमण कर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं विभिन्न व्यापारी वर्ग भाइयों से भेंट की और उन्हें दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं मंगलकामनाएँ प्रेषित कीं।
इस दौरान डॉ. अग्रवाल ने राजा मार्ग, त्रिवेणी मार्ग, हरिद्वार रोड, रेलवे रोड सहित नगर के प्रमुख बाजारों में जाकर दुकानदारों से मुलाकात की, उनका हालचाल जाना और उनके व्यवसाय की प्रगति की कामना की। उन्होंने कहा कि व्यापारी समाज देश की आर्थिक रीढ़ है और समाज को समृद्ध बनाने में उनका योगदान सदैव प्रेरणादायी रहा है।
डॉ. अग्रवाल ने कहा कि दीपावली का पर्व सिर्फ दीपों का नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की भावना को पुनर्जीवित करने का पर्व भी है। उन्होंने उपस्थित व्यापारियों एवं उपभोक्ताओं से अपील की कि वे इस दीपावली ‘वोकल फॉर लोकल’ का संकल्प लें और अपने आस-पास निर्मित स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दें, ताकि स्थानीय उद्योगों को प्रोत्साहन मिले और छोटे व्यापारियों को सशक्त बनाया जा सके।
उन्होंने कहा कि आज जब पूरा विश्व पर्यावरण संरक्षण की दिशा में आगे बढ़ रहा है, ऐसे में हमें भी स्वच्छ, सुंदर और पर्यावरण-अनुकूल ऋषिकेश के निर्माण के लिए मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने दुकानदारों से आग्रह किया कि वे अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों के आस-पास स्वच्छता बनाए रखें और लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करें।
डॉ. अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश का व्यापारिक वर्ग सदैव समाज के उत्थान में अग्रणी रहा है — चाहे सामाजिक सेवा हो, धार्मिक आयोजन हों या आपदा के समय सहयोग — व्यापारी भाइयों ने हर मोर्चे पर उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने सभी व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन व्यापारिक हितों की रक्षा एवं उनके विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।
अंत में उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि दीपावली को सादगी, संयम और सामाजिक समरसता के साथ मनाएं।इस दौरान मंडल अध्यक्ष ऋषिकेश मनोज ध्यानी , पार्षद माधवी गुप्ता , पूर्व पार्षद शिव कुमार गौतम , पंकज जुगलान , पंकज डोभाल ,पवन गोयल ,राजेंद्र बिजलवान , सोनू पांडेय , अनिरुद्ध शर्मा , मोहित शर्मा , अभिषेक रावत , राम सिंह पंवार , रूपेश गुप्ता , संजीव पाल आदि मौजूद थे ।