(अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर)
प्रथम चरण का मतदान कराने हेतु 779 पोलिंग पार्टियां तैयार।
टिहरी:- त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्रान्तर्गत के पांच विकासखण्ड यथा जौनपुर, थौलधार, जाखणीधार, भिलंगना एवं प्रतापनगर में 24 जुलाई, 2025 को प्रथम चरण में मतदान होना है। उक्त विकास खण्ड क्षेत्रान्तर्गत 779 पोलिंग पार्टियों द्वारा मतदान प्रक्रिया को पूर्ण किया जाना है, जिनमें से दूरस्थ क्षेत्रों की 09 पोलिंग पार्टियां 22 जुलाई मंगलवार को रवाना की गई। इनमें विकासखण्ड भिलंगना की 03, जौनपुर 04 तथा प्रतापनगर की 02 पोलिंग पार्टिंयां शामिल हैं। वहीं 770 पोलिंग पार्टियां आज 23 जुलाई को अपने-अपने मतदेय स्थलों के लिए रवाना होंगी।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सफल सम्पादनार्थ सभी पोलिंग पार्टियों को पुनः वाट्स गु्रप के माध्यम से भी मंगलवार को ब्रीफ किया गया कि मतदान सामग्री लेते समय सबसे पहले मतदान टीम आपस में संपर्क कर मतदान केन्द्र का नाम और नम्बर लिख लें, याद कर लें। अपने मतदान केन्द्र/बूथ वाली समस्त मतदान सामग्री लेकर सभी प्रपत्रों तथा मतदान सामग्री का सूची और आवश्यकता अनुसार मिलान कर लें। सामाग्री का मिलान करते समय यह देखना सुनिश्चित करें कि बैलेट पेपर और समस्त सामग्री का क्रमांक आदि एक जैसा और क्रमवार हो, ताँबें वाली सील तथा दोनों मोहरें ठीक हैं या नहीं, अमिट स्याही और स्टैम्प पैड में स्याही ठीक है या नहीं, लिफाफों के बाहर से लिखने के लिए 1-2 मोटे मारकर पेंन रखना, सभी मतदान अधिकारी काम को अलग-अलग बांटना, एक-एक मतदाता लिस्ट तथा मतपत्रों को लेकर सभी उसे चैक कर लेंगे। इसके साथ ही सेक्टर और जोनल अधिकारी के मोबाइल नम्बर सभी मतदान अधिकारी नोट कर लें।
इसके साथ ही मतदान केन्द्र में जाकर बूथ कैसे बनेगा यह देखना और समझ लेना, सूचना, प्रत्याशी तथा मतदाताओं वाली एक सूची को दिखने वाली एक उचित जगह पर चस्पा करना, एजेण्ट आदि को सुबह 7 बजे तक आने को कहना, सभी लिफाफों में बाहर से उनके अनुसार उनका शीर्षक लिख देना, लगभग 80 प्रतिशत मतपत्रों के पीछे हस्ताक्षर कर देना। (ऊपर की ओर प्रतिपर्णों पर पीठासीन ने हस्ताक्षर नहीं करने हैं।) प्रतिपर्णों पर केवल मतदाता के हस्ताक्षर या अंगूठे के निशान लेना, शून्य/निल की कुछ परचियाँ बना लेना, जो खाली लिफाफों के अन्दर रखनी होंगी। इसके साथ ही सांविधिक तथा असांविधिक लिखकर उन लिफाफों को अलग-अलग रख लेना है, सभी वार्ड मेम्बर चुनाव वाले प्रपत्र (सफेद रंग वाला) अलग-अलग गड्डी बनाकर रखना तथा जो मतदाता जिस वार्ड नम्बर का होगा उसे उसी वार्ड का मतपत्र देना है। ग्राम प्रधान का मतपत्र (हरे रंग) का होगा। वार्ड मेम्बर और ग्राम प्रधान के मतपत्र में सिंगल बार्डर वाली मोहर तथा क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के मतपत्र में डबल बार्डर वाली मोहर लगानी है। एरोक्रास वाली रबड़ की मोहर से मतदाता अपनी पसंद के चुनाव निशान के आगे मत देगा। क्षेत्र पंचायत/बी.डी.सी. का मतपत्र (नीले रंग) तथा जिला पंचायत का मतपत्र (गुलाबी रंग) का होगा। सभी पचिर्यों आदि को भरकर रख लेना है।