पोसारी क्षेत्र में SDRF का सर्चिंग अभियान– लापता बच्चे का शव बरामद।WWW.JANSWAR.COM

(अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर)

 पोसारी क्षेत्र में SDRF का सर्चिंग अभियान– लापता बच्चे का शव बरामद।

जनपद बागेश्वर:-दिनांक 07 सितम्बर 2025 को जनपद बागेश्वर के ग्राम पोसारी क्षेत्रान्तर्गत पूर्व से लापता व्यक्तियों की सर्चिंग हेतु एसडीआरएफ टीम कपकोट, उपनिरीक्षक श्री संतोष परिहार के हमराह ग्राम पोसारी के लिए रवाना हुई।

सर्चिंग के दौरान टीम द्वारा घटनास्थल पोसारी से एक बालक का शव बरामद किया गया। शव को SDRF टीम द्वारा रोड हेड तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।