(अरुणाभ रतूड़ी जनश्वर)
मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों ने की निःशुल्क जांच, पूर्व महापौर और पार्षद ने किया आयोजन।
ऋषिकेश:- पूर्व महापौर श्रीमती अनीता ममगाईं के प्रयासों व स्थानीय पार्षद वीरेंद्र रमोला के सहयोग से मैक्स अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा अमित ग्राम शहीद स्मारक में निशुल्क स्वास्थ्य केंद्र का किया आयोजन।
120 लोगों ने स्वास्थ्य प्रशिक्षण कर लिया उसका लाभ लिया।
ऋषिकेश:- आज अमित स्मारक, गुमानी वाला वार्ड 36 में पूर्व महापौर श्रीमती अनीता ममगाईं के प्रयासों व स्थानीय पार्षद वीरेंद्र रमोला के सहयोग से मैक्स अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा अमित ग्राम शहीद स्मारक में निशुल्क स्वास्थ्य केंद्र का किया आयोजन । जिसमें हृदय रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, नेत्र विशेषज्ञ व ब्लड, शुगर, रक्तचाप की निशुल्क जांच की गई।।
जिसमें 125 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। शिविर में लोगों ने शुगर, ब्लड प्रेशर, ईसीजी, त्वचा समेत कई रोगों की जांच कराई। शिविर में चिकित्सा विशेषज्ञों ने आधुनिक उपकरणों की मदद से बेहतर ढंग से जांच की। आयोजक पूर्व महापौर अनीता ममगाई ने कहा कि क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य जांच के महत्व के प्रति जागरूक किया। कहा कि नियमित स्वास्थ्य जांच करवा कर हम कई बीमारियों से बचाव कर सकते हैं। जागरूकता ही हमारी सुरक्षा है। कहा कि उन्होंने मैक्स अस्पताल से स्वास्थ्य शिविर के आयोजन का आग्रह किया था। अमित ग्राम पार्षद बीरेंद्र रमोला ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर में 125 लोगों ने लाभ लिया। लोगों ने चिकित्सकों से स्वास्थ्य जांच कराई और आवश्यक परामर्श लिया। उन्होंने स्वास्थ्य शिविर के लिए पूर्व महापौर अनीता ममगाईं और मैक्स अस्पताल का आभार जताया। इस दौरान पार्षद सत्य कपूरवाण, गौरव कैंथोला, विनोद सेमवाल, अवतार नेगी, चतर बिष्ट एवं अन्य लोग मौजूद रहे।