पूर्व मंत्री अग्रवाल ने तीलू रौतेली पुरस्कार प्राप्त शिवानी गुप्ता को किया सम्मानित। WWW.JANSWAR.COM

(अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर)

पूर्व मंत्री अग्रवाल ने तीलू रौतेली पुरस्कार प्राप्त शिवानी गुप्ता को किया सम्मानित।

ऋषिकेश:- क्षेत्रीय विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने तीलू रौतेली पुरस्कार प्राप्त तीर्थ नगरी की कराटे खिलाड़ी शिवानी गुप्ता को पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान मिष्ठान खिलाकर शिवानी को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।

रविवार को बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में डॉ अग्रवाल ने कहा कि आत्म सुरक्षा के लिए बालिकाओं को शिक्षित कर रही शिवानी सामाजिक में अहम रोल निभा रही है। उन्होंने कहा कि समाज को शिवानी गुप्ता जैसी बेटियों की जरूरत है।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि प्रतिभाएं हर बेटियों के भीतर होती हैं, सही समय पर उन्हें पहचान मिलने से हर मुकाम पाया जा सकता है। उन्होंने बालिकाओं के लिए कराटे जैसे आत्म सुरक्षा के खेल को आवश्यक बताया।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि शिवानी गुप्ता तीर्थ नगरी की बेटी है और उन्हें तीलू रौतेली जैसे पुरस्कार मिलना सभी तीर्थ वासियों के लिए गर्व की बात है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी और महिला व बाल विकास मंत्री श्रीमती रेखा आर्य का आभार भी व्यक्त किया।

इस अवसर पर वीरभद्र मंडल महामंत्री पुनीता भंडारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुमित पवार, बूथ अध्यक्ष राम सिंह पवार, सोनू पांडे, राहुल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।