पूर्व न्यायाधीश श्री सुभाष चंद्रा जी ने विधायक डॉ प्रेम चंद अग्रवाल से की शिष्टाचार भेंट।
ऋषिकेश:- झारखंड एवं इलाहाबाद उच्च न्यायालय में लगभग चार वर्षों तक न्यायाधीश के पद पर सेवा दे चुके वरिष्ठ न्यायविद् एवं पूर्व न्यायाधीश श्री सुभाष चंद्रा जी ने आज ऋषिकेश विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेम चंद अग्रवाल से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर डॉ प्रेम चंद अग्रवाल ने श्री सुभाष चंद्रा जी का पारंपरिक रूप से स्वागत करते हुए उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। भेंट वार्ता के दौरान दोनों के बीच न्याय क्षेत्र, उत्तराखंड की न्याय व्यवस्था में हो रहे सुधारों तथा समाज सेवा के विविध पहलुओं पर विस्तृत चर्चा हुई।
डॉ प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि श्री सुभाष चंद्रा जी मूल रूप से उत्तराखंड के निवासी हैं और उन्होंने न्याय के क्षेत्र में अपने निष्ठापूर्ण कार्य, निष्पक्षता एवं न्यायप्रियता से देशभर में एक विशिष्ट पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्तित्व समाज को सदैव प्रेरित करते हैं और राज्य के गौरव को बढ़ाते हैं।
इस अवसर पर श्री सुभाष चंद्रा जी ने भी उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं तथा राज्य के निरंतर प्रगतिशील विकास की कामना की।
