(अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर)
पुलिस का उद्देश्य जनपद को नशा मुक्त करना और चुनावों में मादक पदार्थों के प्रभाव को रोकना।
टिहरी:- जनपद टिहरी गढ़वाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दृष्टिगत टिहरी पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में चौकी कुमाल्डा क्षेत्र में चंबा पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ई-रिक्शा से 15 पेटी (675 पाउच) मसालेदार देसी शराब, 5 पेटी (120 केन) बीयर सहित कुल 20 पेटी शराब बरामद कर दो आरोपियों—सचिन सिंह एवं कुलदीप परछा—को गिरफ्तार किया तथा वाहन को सीज करते हुए थाना चंबा में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।