(अरुणाभ रतूड़ी जनश्वर)
मुनिकीरेती-ढालवाला में उत्साह से निकली तिरंगा रैली, ढालवाला से लक्ष्मण झूला तक उमड़े लोग।
मुनिकिरेती:- हर घर तिरंगा- हर घर स्वच्छता अभियान के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने स्थानीय लोगों के साथ नगर क्षेत्र में हर्षोल्लास से तिरंगा रैली निकाली। बृहस्पतिवार को भारी बारिश के बावजूद पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण के नेतृत्व में स्थानीय लोग व नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला के कर्मचारी ढालवलाा बाईपास मार्ग में एकत्र हुए। यहां से देशभक्ति गीतों व भारत माता की जय के नारों के साथ तिरंगा रैली की शुरूआत की गई। जो ढालवाला से 14 बीघा होते हुए लक्ष्मण झूला मुख्य मार्ग पालिका कार्यालय में संपन्न हुई। इस दौरान वंदे मातरम, भारत माता की जय, सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा नारों से नगर क्षेत्र गुंजायमान हुआ। भारी बारिश में नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की ओर से आयोजित तिरंगा रैली लोगों के आकर्षण का केंद्र रही।
मौके पर अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी, सभासद विनोद खंडूरी, ब्रिजेश गिरी, लक्ष्मण भंडारी, गजेंद्र सिंह सजवाण, स्वाति पोखरियाल, विनोद सकलानी, सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन के अध्यक्ष शूरवीर सिंह चौहान, सचिन भगवती प्रसाद उनियाल, संरक्षक खुशहाल सिंह राणा, प्रदेश प्रतिनिधि हृदय राम सेमवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल दत्त खंडूडी, राजेंद्र भंडारी, शंकर दत्त पैन्यूली, प्रेम सिंह चौहान, पुरूषोत्तम दत्त, धन सिंह रांगड़, सूरत सिंह रावत, सत्येन्द्र सिंह रावत, रमेश चन्द्र रतूड़ी, गोरा सिंह पोखरियाल, पूर्णानंद बहुगुणा, शीला रतूड़ी, हंसराम असवाल, विशालमणी पैन्यूली, संग्राम सिंह राणा, लक्ष्मण सिंह नेगी, प्रेम बहादुर थापा, ओमप्रकाश थपलियाल, प्रेम सिंह मस्तवाल, सभासद प्रतिनिधि सचितानंद पैन्यूली, अजय रमोला, अनिता कोटियाल, मीना मंदवाण, दर्शनी भंडारी, अंकिता बहुगुणा, शैला खंडूडी, रीना बिजल्वाण, जेई अवर अभियंता, कर अधीक्षक अनुराधा गोयल, प्रधान सहायक दिनेश कृषाली, बेताल सिंह, प्रभारी सफाई निरीक्षक कैलाश चन्द्र सेमवाल, लेखालिपिक सूरज पुंडीर, लिपिक संजय भंडारी, अनुज, आकाश कैंतुरा, विकास सेमवाल, अमित नेगी, सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, वर्क एजेंट संदीप बिष्ट, केदार मिश्रवाण, सफाई सुपरवाइजर बाबू सिंह, मनोज आदि उपस्थित थे।