देहरादून बोर्डिंग स्कूल में दिव्यांग बच्चों के साथ दरिंदगी, केयरटेकर गिरफ्तार। WWW.JANSWAR.COM

अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर 

देहरादून के बोर्डिंग स्कूल में दरिंदगी! दिव्यांग बच्चों से मारपीट, सिगरेट से जलाया, आरोपी केयरटेकर गिरफ्तार।

देहरादून:- देहरादून के एक बोर्डिंग स्कूल में मुरादाबाद के दो दिव्यांग बच्चों के साथ केयरटेकर ने शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का मामला सामने आया है । बच्चों की मां की शिकायत पर आरोपी सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच में सामने आया कि वह बच्चों को लोहे की रॉड से मारता और सिगरेट से जलाता था. बाल आयोग ने स्कूल में छापेमारी कर अनियमितताएं पकड़ीं और बिना अनुमति संचालित हो रहे स्कूल को बंद करवा दिया गया है.देहरादून के एक बोर्डिंग स्कूल में दो दिव्यांग नाबालिग बच्चों के साथ शारीरिक और मानसिक शोषण का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यूपी के मुरादाबाद निवासी एक महिला ने पुलिस को बताया कि उसने अपने दिव्यांग बेटों को ‘पेंसिल बॉक्स’ नामक बोर्डिंग स्कूल में अप्रैल में दाखिला दिलाया था. पति की मौत के बाद नौकरी के साथ बच्चों की देखरेख संभव नहीं थी, इसलिए गूगल पर सर्च कर यह स्कूल चुना गया था.