दिल्ली में मिला लापता बालक, खुद को पौड़ी गढ़वाल का बताया; पहचान में सहयोग की अपील। WWW.JANSWAR.COM

(अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर)

नई दिल्ली में मिला बालक – खुद को पौड़ी गढ़वाल का बता रहा जनपदवासियों से पहचान में सहयोग की अपील।

पौड़ी:- दिनांक 07 अगस्त 2025 को प्राप्त सूचना के अनुसार रोहित नाम का 14 वर्षीय बालक, पिता का नाम विक्की सैवियो बताते हुए स्वयं को उत्तराखंड, जनपद पौड़ी गढ़वाल (थलीसैंण क्षेत्र) का निवासी बता रहा है। फिलहाल यह बालक नशा मुक्ति केंद्र, दरियागंज, नई दिल्ली में रह रहा है और उसे अपने घर का पूरा पता याद नहीं है।

सूचना मिलते ही जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति, चाइल्ड हेल्पलाइन पौड़ी एवं अन्य विभागों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई शुरू की गई। साथ ही बालक के संबंध में जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम, आपदा प्रबंधन विभाग, सीडीपीओ कार्यालय और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी प्रेषित कर दी गई है।
जिला परिवीक्षा अधिकारी अरविंद कुमार, पौड़ी गढ़वाल ने बताया कि बालक की पहचान एवं पुनर्वास हेतु जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है। साथ ही उन्होंने कहा यदि कोई व्यक्ति इस बालक रोहित को पहचानता है या उसके परिवार के बारे में कोई जानकारी रखता है, तो तत्काल 9599877551, चाइल्ड हेल्पलाइन: 1098, एवं कार्यालय चाइल्डलाइन, पौड़ी- 01368-297140 नंबरों पर संपर्क करें।

जिला परिवीक्षा अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन और चाइल्डलाइन टीम बालक को उसके परिवार से मिलाने और सुरक्षित पुनर्वास के लिए सतत प्रयासरत है। साथ ही, निरंतर काउंसलिंग के माध्यम से बालक से अधिक जानकारी जुटाने की प्रक्रिया जारी है।