(अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर)
डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने समर त्रिपाठी को अंगवस्त्र व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
ऋषिकेश:- क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने पंजाब के रियलिटी शो किसमें कितना है दम के फिनाले विजेता समर त्रिपाठी को अंगवस्त्र व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान समर के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।
बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में डॉ अग्रवाल ने कहा कि तीर्थ नगरी में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, सही वक्त पर यदि बच्चों को मौका मिले तो उनके पंखों को उड़ान मिल सकती है। उन्होंने कहा कि आज का दौर पढ़ाई के साथ ही खेल, नृत्य, गायन व अन्य क्षेत्रों का भी है।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि समर ने महज 12 वर्ष की आयु में सिंगिंग प्रतियोगिता को जीतकर तीर्थनगरी का नाम रोशन तो किया ही है। साथ ही अन्य बच्चों को प्रेरित करने का काम भी किया है।
बता दें कि अमित ग्राम गुमानीवाला निवासी समर त्रिपाठी कक्षा आठ में पढ़ते हैं, वह संगीत की क्लास ले रहे है। पंजाब में आयोजित रियलिटी शो किसमें कितना है दम का ऑडिशन दिया और 26 जून को पंजाब प्रांत के संगरूर में आयोजित फिनाले में अपनी प्रतिभा के दम पर प्रतियोगिता जीती। इसका प्रसारण दूरदर्शन पंजाब में हुआ।
इस अवसर पर समर त्रिपाठी के पिता राहुल त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।