(अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर)
डीओ ने यमकेश्वर ब्लॉक में किया निरीक्षण, ग्रामीण आजीविका योजनाओं की सराहना।
यमकेश्वर /पौड़ी:- मुख्य विकास अधिकारी श्री गिरीश गुणवंत ने विकासखण्ड यमकेश्वर के ग्राम कुनाओ एवं गंगाभोगपुर मल्ला का स्थलीय निरीक्षण कर विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया। ग्राम कुनाओ में सखी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किए जा रहे मौन पालन कार्य की प्रशंसा करते हुए उन्होंने ग्रामोत्थान परियोजना के तहत दी जा रही आजीविका संवर्द्धन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु निर्देश दिए। साथ ही, समूह द्वारा तैयार किए जा रहे जूट उत्पादों का उचित मूल्य पर विपणन सुनिश्चित करने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिए गए।
वन गूजरों द्वारा किए जा रहे दुग्ध उत्पादन के लिए उपकरण, चारा व्यवस्था एवं विपणन सुविधा हेतु पशुपालन एवं डेयरी विभाग को आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ हीश्रीनगर में दुग्ध उत्पादकों हेतु तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित करने के लिए भी निर्देशित किया गया।
गंगाभोगपुर मल्ला में उन्नति क्लस्टर लेवल फेडरेशन (सीएलएफ) द्वारा संचालित फूड ट्रक, टेंट हाउस एवं सेलिंग आउटलेट का निरीक्षण करते हुए सीडीओ ने उत्पादों की विपणन व्यवस्था हेतु एक सेलिंग ट्रक तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही, गांव में स्ट्रीट लाइट की कमी को दृष्टिगत रखते हुए उरेडा विभाग को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए कहा। मुख्य विकास अधिकारी ने विभागीय समन्वय एवं स्थानीय सहभागिता को विकास योजनाओं की सफलता की कुंजी बताया।
निरीक्षण के दौरान सहायक निदेशक डेयरी विकास श्री नरेन्द्र लाल, खण्ड विकास अधिकारी यमकेश्वर दृष्टि आनंद सहित विकासखंड स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।