डांडामंडल में विकास का नया अध्याय: कौडिया-किमसार मोटर मार्ग का भूमि पूजन। WWW.JANSWAR.COM

डांडामंडल में विकास का नया अध्याय: कौडिया-किमसार मोटर मार्ग का भूमि पूजन।

डांडामंडल (किमसार):-  क्षेत्र के विकास और समृद्धि की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, डांडामंडल में बहुप्रतीक्षित कौडिया-किमसार मोटर मार्ग का भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है, जिसे डांडामंडल की विकास यात्रा में एक स्वर्णिम अध्याय की शुरुआत माना जा रहा है।

यह मोटर मार्ग क्षेत्र की उन्नति, खुशहाली और नई उम्मीदों का आधार बनेगा। इस सड़क के निर्माण से शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएँ अधिक सुलभ होंगी, जबकि व्यापार, रोज़गार और पर्यटन को भी नया आयाम मिलेगा। उम्मीद है कि यह मार्ग डांडामंडल की नई पहचान बनेगा और आने वाली पीढ़ियों को भी इसका लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर, माननीय विधायक श्रीमती रेनू बिष्ट जी ने अपने कर-कमलों से भूमि पूजन सम्पन्न किया। इस भव्य कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख श्रीमती सीता चौहान जी, जिला पंचायत सदस्य श्री बचन सिंह बिष्ट जी, भाजपा जिलाध्यक्ष, विधायक प्रतिनिधि सहित डांडामंडल के समस्त जनप्रतिनिधि और ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। इस पुनीत कार्य को हकीकत बनाने के लिए माननीय विधायक जी और सभी जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया गया।