टिहरी गढ़वाल में दुखद हादसा, पेड़ गिरने से दो स्कूली बच्चों की मौत। WWW.JANSWAR.COM

अरुणाभ रतूड़ी जनश्वर)

ब्रकिंग न्यूज़: टिहरी गढ़वाल में दुखद हादसा, पेड़ गिरने से दो स्कूली बच्चों की मौत।

टिहरी:-  घनसाली तहसील क्षेत्रान्तर्गत पिलखी नैल के पास एक दर्दनाक हादसे में स्कूल से घर लौट रहे दो स्कूली बच्चों की पेड़ गिरने से मौत हो गई। यह घटना आज दोपहर (तिथि का उल्लेख करें, यदि ज्ञात हो) तेज आंधी-तूफान के कारण हुई।

जानकारी के अनुसार, मृतक छात्र-छात्रा राजकीय इंटर कॉलेज (GIC) घुमेटीधार के बताए जा रहे हैं।

मृतकों की पहचान इस प्रकार है:

आरंभ बिष्ट:पुत्र दरमियान सिंह, उम्र 16 वर्ष, निवासी ग्राम नेल, पिलखी। वह कक्षा 10 का छात्र था।

मानसी: पुत्री ईश्वर सिंह, उम्र 14 वर्ष, निवासी ग्राम नेल, पिलखी। वह कक्षा 9 की छात्रा थी।

इस दुखद घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है। स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही कर रहा है।