जनता दरबार में सुनी गई 110 शिकायतें, अधिकांश का मौके पर हुआ निस्तारण। WWW.JANSWAR.COM

(अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर)

जनता दरबार में सुनी गई 110 शिकायतें, अधिकांश का मौके पर हुआ निस्तारण।

चमोली:- माननीय मंत्री शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सहकारिता व जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में जनता दरबार/बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। जनता दरबार में 110 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से अधिकांश शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। वहीं अवशेष समस्याओं के शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। शिक्षकों की कमी को लेकर उन्होंने कहा कि एलटी में 1500 शिक्षकों की नियुक्ति होने वाली है। जल्द ही जनपद को शतप्रतिशत शिक्षक उपलब्ध कराए जाएंगे। कहा कि हमारी सरकार लगातार जनता के बीच में रहकर काम कर रही है। और उनकी समस्याओं का निदान कर रही है। साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को सीएम घोषणा के कार्यो को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बहुउददेशीय शिविर में अधिकांश शिकायतें सड़क, पेयजल, विद्युत, जंगली जानवरों से नुकसान, शिक्षकों की तैनाती से संबंधित रहीं। विद्यालय प्रबंधन समिति राजकीय कन्या विद्यालय नैग्वाड द्वारा हाईस्कूल को उच्चीकृत करने को लेकर प्रभारी मंत्री ने मुख्य शिक्षाधिकारी प्रस्ताव देने और राइका इण्टर कालेज अल्कापुरी, बैराग्ना, जूनियर हाई स्कूल सुनाऊ,कनोल में शिक्षकों की कमी को लेकर व्यवस्था पर शिक्षक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। तीन विद्यालयों में विद्युत संयोजन की समस्या को लेकर उन्होंने मुख्य शिक्षाधिकारी को विद्यालयों में जहां जहां बिजली के संयोजन नहीं किए गए उनकी लिस्ट साझा करने के निर्देश दिए। और आश्वासन दिया कि शीघ्र ही सभी विद्यालयों में विद्युत संयोजन किया जाएगा।

जडीबूटी संस्थान से बणद्वारा सड़क का सुधारीकरण व डामरीकरण को लेकर पीडब्लूडी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैतरणी पपियाणा सड़क में गडढो और नालियों की सफाई को लेकर संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। पाणा इराणी निजमुला सडक पर अधूरे पुल निर्माण को लेकर पीएमजीएसवाई को शीघ्र ही कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। अपर चमोली से खैनुडी सड़क के हेडओवर करने को लेकर उन्होंने पीडब्लूडी और पीएमजीएसवाई को मिलकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

लासी में पानी की समस्या को लेकर एई जलनिगम को क्षेत्र में जाकर समस्या का समाधान करने और जल संस्थान को पानी की समस्या को लेकर मई जून में सर्वे कराने के निर्देश दिए। हर घर जल में योजना में आ रही शिकायतों को लेकर उन्होंने जांच कराने के निर्देश दिए। वहीं ब्रह्म सैंण, मासों में बिजली के तारों को लटकने और विद्युत सप्लाई को लेकर यूपीसीएल को शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश।

नयी ग्राम पंचायत मोलि हडुंगा में आंगनबाड़ी की मांग और द्रोणागिरी में आयुष्मान आरोग्य मन्दिर की मांग पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मजोठी में हो रहे भूधंसाव को लेकर सिंचाई विभाग तथा कुंजाउ मैकोट से गंगोलीसेण मोटर मार्ग को लेकर पीडब्ल्यूडी को एस्टीमेट भेजने के निर्देश दिए। ग्राम करछुना में एएनएम सेंटर को हैंडओवर करने को लेकर आरडब्ल्यूडी को पेयजल कनेक्शन करते हुए स्वास्थ्य विभाग के हैंडओवर करने के निर्देश दिए।

इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कृषि, उद्यान, पशुपालन, बाल विकास व समाज कल्याण की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक वितरित किए। उद्यान विभाग की परम्परागत कृषि विकास योजना के अन्तर्गत दर्शन सिंह चौहान को डेढ़ लाख और देवेंद्र सिंह नेगी को दो लाख की धनराशि, कृषि विभाग की मुख्यमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत फार्म मशीनरी बैंक के तहत बुरांश स्वयं सहायता समूह और अमघार स्वयं सहायता समूह को चार-चार लाख का चेक दिए गए। पशुपालन विभाग द्वारा शिवलाल और भजनलाल को बकरी, भेड़ पालन हेतु 63000 के चेक दिए गए। बाल विकास विभाग द्वारा श्रीमती सोनिया देवी, श्रीमती आरती देवी को महालक्ष्मी किट वितरित की गई। वहीं समाज कल्याण विभाग द्वारा श्रीमती उषा देवी को पुत्री की शादी के लिए 50000 और कुमारी करिश्मा को अटल आवास हेतु 130000 का चेक प्रदान किया गया।

बहुउद्देशीय शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा 16, उद्यान विभाग द्वारा 60 व कृषि विभाग द्वारा 12 कृषकों को बीज व कृषि उपकरण, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 75 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां वितरित और सहकारिता विभाग द्वारा 10 लोगों को पशु आहार और नेनो यूरिया वितरित किया गया।

इस दौरान माननीय विधायक कर्णप्रयाग अनिल नौटियाल, राज्य मंत्री हरक सिंह नेगी, नगर पालिका अध्यक्ष गोपेश्वर संदीप रावत, नगर पालिका अध्यक्ष कर्णप्रयाग गणेश शाह, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी, भाजपा जिला अध्यक्ष गजपाल बर्त्वाल, जिलाधिकारी संदीप तिवारी, पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार, सीडीओ अभिषेक त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।