चाक-चौबंद होगी मतदान की व्यवस्था, जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए निर्देश। WWW.JANSWAR.COM

अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर

चुनाव में नहीं चलेगी कोई चूक, बूथों पर सुनिश्चित हो हर सुविधा: जिला निर्वाचन अधिकारी।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने सोमवार को जिला सभागार में निर्वाचन संबंधी तैयारियों की समीक्षा बैठक की। बैठक में सभी आरओ (रिटर्निंग ऑफिसर) तथा खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

पौड़ी:- जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि मतदान दिवस पर संभावित बारिश को ध्यान में रखते हुये सभी पोलिंग बूथों पर शेड, वाटरप्रूफ तिरपाल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि पोलिंग बूथों में बिजली, पानी, शौचालय, साफ-सफाई, तथा मतदान दलों के ठहरने की समुचित व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाय। साथ ही उन्होंने आकस्मिक परिस्थितियों के लिए योजना बनाने तथा पोलिंग पार्टियों को महत्वपूर्ण फोन नंबरों की सूची भी देने को कहा, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में मतदान कार्मिकों को किसी प्रकार की समस्या न हो।

उन्होंने कहा कि जहां बिजली की व्यवस्था नहीं हो पा रही हो, वहां जनरेटर की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि पोलिंग बूथों में मतदाताओं के प्रवेश और निकास द्वार अलग-अलग बनाए जाएं। साथ ही उन्होंने पोलिंग पार्टियों की रवानगी हेतु वाहनों की पार्किंग व्यवस्था व्यवस्थित रूप से तैयार करने के भी निर्देश दिये।

   जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि युवा कल्याण विभाग के समन्वय से युवक व महिला मंगल दलों को चुनाव कार्यों में सहयोग हेतु जोड़ा जाय। साथ ही उन्होंने मतदान के अगले दिन लौटने वाली पोलिंग पार्टियों को भली भांति उनके रूट प्लान के बारे में उनकी रवानगी के समय अवगत कराया जाय। जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट किया कि कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेटों की गाड़ियों में वायरलेस सेट की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाय, ताकि नेटवर्क की कमी की स्थिति में संपर्क साधा जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि जिन 30 मतदान केंद्रों में कनेक्टिविटी की समस्या है, वहां वायरलेस सेट उपलब्ध कराए जाएं।
उन्होंने आदर्श आचार संहिता से संबंधित मामलों जैसे पेड न्यूज, बैनर, पोस्टर आदि को लेकर एकीकृत फॉर्मेट तैयार करने के भी निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने कहा कि मतदान सामग्री पूरी रखी जाए, ताकि मतदान कार्मिकों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। उन्होंने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को लेकर भी विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने आरओ और एआरओ की समस्याएं भी सुनीं और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, महाप्रबंधक उद्योग सोमनाथ गर्ग, मुख्य कृषि अधिकारी विकेश कुमार यादव, अधिशासी अभियंता के.एस. नेगी, अर्थ एवं संख्याधिकारी राम सलोने, जिला पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, जिला समाज कल्याण अधिकारी रोहित सिंह, जिला परिवीक्षा अधिकारी अरविंद कुमार, खंड विकास अधिकारी दृष्टि आनंद, रवि सैनी व सौरभ हांडा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।