खैरी खुर्द के बंगला नाला क्षेत्र में जलभराव, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। WWW.JANSWAR.COM

अरुणाभ रतूड़ी जनश्वर

खैरी खुर्द के बंगला नाला क्षेत्र में जलभराव, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।

ऋषिकेश:- ऋषिकेश के खैरी खुर्द स्थित बंगला नाला क्षेत्र में जलभराव की सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ की टीम पोस्ट ढालवाला से तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना की गई। टीम के मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि जलभराव के कारण स्थानीय लोग अपने घरों की छतों पर शरण लिए हुए थे।

तेज़ी से कार्रवाई करते हुए एसडीआरएफ ने क्षेत्र का जायजा लिया और लोगों से संपर्क स्थापित किया। फिलहाल स्थिति सामान्य है और जलभराव में कमी आ चुकी है। टीम द्वारा सतत निगरानी एवं स्थानीय निवासियों से संवाद के माध्यम से क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।