क्षेत्रीय विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल से बीजेपी हरियाणा के प्रदेश प्रवक्ता श्री रामराजी शर्मा ने शिष्टाचार भेंट की। WWW.JANSWAR.COM

अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर 

क्षेत्रीय विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल से बीजेपी हरियाणा के प्रदेश प्रवक्ता श्री रामराजी शर्मा ने शिष्टाचार भेंट की।

ऋषिकेश:- क्षेत्रीय विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल से बीजेपी हरियाणा के प्रदेश प्रवक्ता श्री रामराजी शर्मा ने शिष्टाचार भेंट की।

बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में हुई मुलाकात के दौरान श्री शर्मा ने उत्तराखंड की धामी सरकार की चार धाम यात्रा में व्यवस्थाओं और सुविधाओं की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या में जाता हो रहा है ऐसे में राज्य सरकार श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं देते हुए यात्रा का सफल संरक्षण कर रही है इसके लिए उन्होंने डॉ अग्रवाल का धन्यवाद भी दिया।

इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष सुमित पवार, शिवकुमार गौतम, संजय ध्यानी, सोनू पांडे आदि उपस्थित रहे।