(अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर)
सक्षम कोटद्वार ने मनाई सूरदास जयंती।
दिव्यांगजनो की निःशुल्क सेवा करने हेतु दिव्यांग सेवा केंद की संचालन टोली को प्रांतीय सचिव ने किया सम्मानित।
कोटद्वार:- समदृष्टि क्षमताविकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) उत्तराखंड के पौड़ी जिले की कोटद्वार इकाई द्वारा बैशाख शुक्ल पंचमी को सन्त शिरोमणि सूरदास जी की जयंती के पावन अवसर पर सूरदास जी को पुष्पांजलि अर्पित कर स्मरण किया गया। इस अवसर पर सक्षम कोटद्वार इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा सूरदास जी द्वारा रचित काव्य पाठ का वाचन भी किया गया।
कोटद्वार स्थित सक्षम दिव्यांग सेवा केंद्र में कोटद्वार इकाई के अध्यक्ष योगम्बर सिंह रावत जी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सक्षम के प्रांतीय सचिव कपिल रतूड़ी ने कहा कि सूरदास जी दृष्टिबाधित होने के बावजूद अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्ध कवि हुये है। इन्होंने कहा कि महान कवि सूरदास जी सक्षम के प्रेरणा स्रोत है इसलिये सक्षम के कार्यक्रमों में उनकी जयंती का विशेष स्थान है। इस अवसर पर दिव्यांग मित्र योजना का शुभारंभ भी किया गया जो सक्षम के स्थापना दिवस 20 जून तक चलेगी जिसमे समाज के सेवाभावी लोगो को जोड़ा जाएगा। प्रांतीय सचिव ने कोटद्वार में दिव्यांग सेवा केंद्र द्वारा 1467 लोगो को विभिन्न प्रकार की निःशुल्क सहायता उपलब्ध करवाने व 713 लोगो को निःशुल्क नजरी चश्मे भेंट करने के लिये सेवा केंद्र की संचालन टोली को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में सक्षम कोटद्वार इकाई के सचिव विपुल उनियाल ने पिछले साल हुए कार्योक्रमो की चर्चा की और इस बर्ष होने वाले कार्यक्रमों का लक्ष्य निर्धारित किया। कार्यक्रम में सक्षम के जिला उपाध्यक्ष बलवान सिंह रावत, जिला कोषाध्यक्ष मंगत राम अग्रवाल, जिला सह युवा प्रमुख रूप सिंह, दिव्यांग सेवा केंद्र संचालिका साधना रतूड़ी, मंजू डोबरियाल, एस एस रावत, विकास रावत सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।