कोटद्वार में आर्म्स रोड पर डंपर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने किया चालक का शव बरामद।
जनपद पौड़ी:- पुलिस चौकी दुगड्डा से आर्म्स रोड पर एक डंपर के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने की सूचना SDRF को प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही SDRF पोस्ट कोटद्वार से अपर उपनिरीक्षक शेखर चंद्र जोशी के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।
घटनास्थल पर पहुँचने पर पाया गया कि डंपर संख्या UK14CA-3453 लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ था। डंपर में केवल एक व्यक्ति सवार था, जिसकी मौके पर मृत्यु गई थी ।
SDRF टीम द्वारा गहरी खाई में उतरकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन तक पहुँच बनाते हुए रोप स्ट्रेचर की सहायता से उक्त व्यक्ति के शव को खाई से बाहर निकाला व जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।
मृतक की पहचान धीरेंद्र रावत, पुत्र- नरेंद्र रावत, आयु- 36 वर्ष।
