(अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर)
केन्द्रीय मंत्री ग्रामीण विकास श्री शिवराज सिंह चौहान 06 मई को IDPL ग्राउंड ऋषिकेश में किसानों से करेंगे संवाद।
देहरादून:- मा0 केन्द्रीय मंत्री ग्रामीण विकास, कृषि एवं कृषक कल्याण, भारत सरकार श्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को आईडीपीएल ग्राउंड ऋषिकेश में ग्राम्य विकास, उद्यान एवं कृषि विभाग के स्वयं सहायता समूहों, लखपति दीदी एवं प्रगतिशील किसानों के साथ संवाद करेंगे। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी भी मा. केंद्रीय मंत्री के साथ मौजूद रहेंगे।
ऋषिकेश आईडीपीएल ग्राउण्ड में मंगलवार, सांय 4.00 बजे से आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों पर जिला प्रशासन की पूरी टीम तत्परता के साथ कार्यक्रम की तैयारियों में जुटी है। मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने सोमवार को ऋषिकेश पहुंच कर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सभी संबधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय से सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद किया जाए। ग्राम्य विकास, कृषि, उद्यान, नाबार्ड एवं अन्य रेखीय विभाग अपने स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार लोकल उत्पादों के स्टाल लगाए।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम योगेश मेहरा, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा मुकेश कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी देवेंद्र सिंह राणा, सहायक निदेशक कृषि वीपी मौर्य, सीएचओ आशीष प्रजापति सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
बताते चले कि मा0 केन्द्रीय मंत्री ग्रामीण विकास श्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को सायं 4.00 बजे आईडीपीएल ग्राउण्ड ऋषिकेश पहुचेंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री किसानो एवं स्वयं सहायता समूहों के स्टालों का निरीक्षण करने के साथ ही समूह की महिलाओं, प्रगतिशील किसानों से संवाद करेंगे और किसानों से संबंधित गतिविधियों को लेकर कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे।